दोपहर से रात तक हांफा शहर का ट्रैफिक

लोकमतसत्याग्रह/गुरुवार को जो घर से निकला वो फंस कर रह गया। दस-पंद्रह मिनट के काम में घंटो लग गए। एंबुलेंस हो या पुलिस, इमरजेंसी सायरन बजाने के बाद यह नहीं निकल पाए तो आम जनता का क्या हाल हुआ होगा। वाहनों की लंबी कतारें, चोक ट्रैफिक जाम, लश्कर, बहोड़ापुर, फूलबाग, शिंदे की छावनी, मुरार-हजीरा के बाजारों की सड़कें हो या मुख्य मार्ग जिम्मेदारों की बदइंतजामी के कारण आमजनता ने दोपहर से रात तक ट्रैफिक जाम झेला। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं शोर-धुंए में घंटो फंसकर बेहाल हो गए। लोग वैकल्पिक मार्ग ढूंढ रहे थे जहां मुड़े वहीं फंसकर रह गए। कारण था मिलादउन्नवी, श्रीगणेश विसर्जन के जुलूस और सड़कों पर जगह-जगह भंडारे। जिला शांति समिति की बैठक से लेकर व्यवस्थाओं की बैठकों में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस व समाजों के प्रतिनिधियों ने योजना बनाई, जिसमें ट्रैफिक को लेकर अफसरों ने क्या किया होगा,यह पूरी हकीकत गुरुवार को सामने आ गई। वहीं अवकाश के कारण शाम को लोग भी बड़ी संख्या में निकले।

दोपहर एक बजे से तीन बजे.. लश्‍कर में सबसे जयादा बिगडे हालात

लश्कर में सुबह से ही जाम के हालात बने। लश्कर के कंपू, महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा बाजार, नई सड़क से लेकर पाटनकर चौराहा तक जाम लगा रहा। नई सड़क पर तो दो जुलूस आमने-सामने आ गए। यहां जिन पुलिसकर्मियों पर ट्रैफिक व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने एक ही रूट पर दो जुलूसों को मोड़ दिया। ऐसे में यहां जाम के हालात बन गए। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कई गाड़ियां फंसी रही। इसके बाद भी यहां कई बार जाम लगा। गणेश विसर्जन के लिए जब मूर्तियों का निकलना शुरू हुआ तो शाम से रात तक यहां जाम लगा रहा।

शाम से रात: शिंदे की छावनी से बहोड़ापुर तक ठप ट्रैफिक

बहोड़ापुर इलाके में सागरताल की तरफ जाने वाले रास्तों पर शाम 4 बजे से जाम लगना शुरू हुआ। देर रात तक मूर्तियों का विसर्जन चलता रहा। इससे यहां जाम के हालात बने। शाम को कटी घाटी, शिंदे की छावनी, रामदास घाटी, सागरताल चौराहा, बहोड़ापुर तिराहा पर रात तक जाम लगा रहा। कई वाहन दो-दो घंटे तक फंसे रहे। जिस रास्ते को महज 5 से 10 मिनट में तय कर लिया जाता है, उस रास्ते को तय करने में दो घंटे तक लग गए।

शिंदे की छावनी: गलत दिशा में आया वाहन,एक घंटा जाम

शिंदे की छावनी पर गलत दिशा में गणेश प्रतिमा लेकर आ रहा वाहन फंस गया। पीछे की तरफ भी गाड़ियों की लाइन लगी थी। इसकी वजह थी- डीडी माल के पीछे नौगजा रोड पर सड़क निर्माण कार्य करने के लिए डाले गए मटेरियल और सड़क पर खड़ी गाड़ी की वजह से पूरा ट्रैफिक ब्लाक हो गया।

दोपहर से शाम: जुलूस-स्टाल,संकरे रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट

शिंदे की छावनी से फूलबाग चौराहा, नौगजा रोड और आसपास के रास्तों पर सुबह से रात तक जाम के हालात बने। यहां सड़क पर जुलूस के अलावा स्टाल लगे हुए थे। सड़क पर कई लोगों ने स्टंट किए। इससे जाम लग गया। यहां से संकरे रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्ट हुआ।

Leave a comment