लोकमतसत्याग्रह/अगर आप इलेक्ट्रानिक्स आइटम, मोबाइल, क्राकरी, किचन एप्लायंसेस, कपड़े, जूते खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से ही इ-कामर्स कंपनियां आफर्स की बहार ला रही हैं। हर प्रोडक्ट पर बड़ी छूट देने का एलान कंपनियों ने किया है। सभी कंपनियां एक सप्ताह से लेकर 10 दिन तक अलग-अलग सेल लगाने जा रही हैं। इस दौरान खरीदारी पर ग्राहकों को काफी लाभ होगा। अब जब इ-कामर्स कंपनियां आफर्स ला रही हैं तो शहर के इलेक्ट्रानिक्स, किचन एप्लायंसेस और कपड़े के बड़े शोरूम पर भी अलग-अलग आफर्स देने की तैयारी है। जिससे ग्राहकों को लुभाया जा सके।
8 से 15 अक्टूबर तक सबसे बड़ी सेल, आइफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
8 से 15 अक्टूबर तक एक इ-कामर्स कंपनी की बड़ी सेल आने वाली है। जिसकी चर्चा इंटरनेट मीडिया से लेकर लोगों के बीच है। इसमें जानकारों का कहना है- सबसे बड़ा डिस्काउंट आइफोन और सैमसंग कंपनी के फोन पर मिलने वाला है। आइफोन 15 सीरिज लांच होने से आइफोन-14 और आइफोन 13 सीरिज के अलग-अलग फोन पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसलिए कई लोग जो मोबाइल खरीदने की तैयारी थे, उन्होंने इस सेल पर बड़ा डिस्काउंट मिलने के चलते अभी खरीदारी नहीं की। इसमें इलेक्ट्रानिक्स आइटम और कपड़े, जूतों पर भी छूट मिलने की संभावना है।
· इसी तरह 8 अक्टूबर से ही फेस्टिव सीजन को लेकर एक अन्य सेल शुरू होने जा रही है। इसमें भी कंपनी द्वारा बड़े आफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें इलेक्ट्रानिक्स आइटम पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।
· शहर में इलेक्ट्रानिक्स से लेकर ज्वेलरी की खरीद पर आफर: शहर में इलेक्ट्रानिक्स से लेकर ज्वेलरी के बड़े शोरूम पर भी ग्राहकों को लुभाने अलग-अलग आफर्स नवरात्र से दिए जाएंगे।
कारोबारियों का कहना है
बड़े इलेक्ट्रानिक्स आइटम की खरीद पर निश्चित उपहार, लकी ड्रा जैसे अलग-अलग आफर्स दिए जाएंगे।
आनलाइन खरीदारी में रखें यह सावधानी
अगर आप आनलाइन कोई सामान खरीद रहे हैं तो इसमें सावधानी रखें। सबसे पहले कैश आन डिलीवरी का आप्शन चुनें। इसकी रिटर्न पालिसी देख लें। एस्योर्ड आइटम ही खरीदें।


