लोकमतसत्याग्रह/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर आगमन को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। शहर के आउटर प्वाइंट पर नाके लगा दिए गए हैं, जहां बाहर आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। शहर के अंदर होटल, लाज में रुके हुए लोगों की जांच पुलिस कर रही है। प्रधानमंत्री के शहर आगमन के दौरान एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड तक करीब तीन किलोमीटर का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस दौरान ड्रोन, पैरा ग्लाइडिंग, हाट एयर बलून सहित अन्य फ्लाइंग आब्जेक्ट प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर विमानतल तक विशेष विमान से आएंगे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से मेला मैदान पहुंचेंगे।
इसके लिए हेलीपेड बना दिया गया है। एसपीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर इसका जायजा भी लिया। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर ग्वालियर जोन के एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेष मीणा ने ग्वालियर और पुलिस मुख्यालय से आए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान को लेकर चर्चा की गई। एडीजी वर्मा ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में करीब 5 हजार जवान रहेंगे। अभी कुछ बल बाहर से आ गया है। शनिवार तक सुरक्षा के लिए बाहर से आने वाला पूरा बल आ जाएगा। इसके बाद ड्यूटी चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने दिया तैयारियों का प्रजेंटेशन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास के दौरान एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल और संपूर्ण शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इंटेलीजेंस टीम द्वारा पूरी सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के जरिए सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखकर सभी इंतजाम किए गए हैं। अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहन सुविधाजनक तरीके से पार्किंग में खड़े कराए जा सकें।
ट्रैफिक प्लान..
यहां से डायवर्ट रहेंगे वाहन
- भिंड, मालनपुर से आने वाले सभी वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटल द्वार, निरावली से डायवर्ट रहेंगे।
- भिंड, मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से एमएच तिराहा, हुरावली तिराहा से सचिन तेंडुलकर मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे।
- वीवीआइपी भ्रमण के दौरान दूध डेयरी से इंद्रमणी नगर मार्ग और दुल्लपुर रोड से सूर्य नमस्कार तिराहा तक जाने वाला रास्ता प्रतिबंधित रहेगा।
- मुरैना से आने वाले वाहन बस स्टैंड, डीबी माल, फूलबाग की ओर जाने वाले वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से जलालपुर, सागरताल चौराहा से बहोड़ापुर जा सकेंगे।
- मुरार से भिंड, मुरैना, मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन 6 नंबर चौराहे से आर्मी एरिया, बड़ागांव हाइवे होते हुए जा सकेंगे।
- मुरैना से दतिया झांसी, शिवपुरी की तरफ जाने वाले सभी वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर, बेला की बावड़ी से जा सकेंगे। यह रहेगी पार्किंग
- डबरा, भितरवार, घाटीगांव, मुरार ब्लाक से आने वाली बसें मेला मैदान में खड़ी होंगी। द्यमुरैना से आने वाली बसें जेबी मंघाराम फैक्ट्री के सामने खड़ी होंगी।
- शिवपुरी से आने वाली बसें एलएनआइपीइ कालेज की पार्किंग के पास खड़ी होंगी।
भिंड से आने वाली बसें 6 नंबर चौराहा, ब्रिगेडियर तिराहा के पास खड़ी होंगी।
दतिया से आने वाली बसें कृषि महाविद्यालय पार्किंग में खड़ी होंगी।


