लोकमतसत्याग्रह/जिला अस्पताल अब नए रुप में दिखाई देगा। 20 करोड़ की लागत से तैयार हुए माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल का शुभारंभ आज शनिवार की दोपहर 3 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। हालांकि जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार कराने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जिला अस्पताल के उन्नयन का कार्य पिछले एक साल से चल रहा था। यह कार्य पुलिस हाउससिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा था। दो मंजिला बनकर तैयार इस भवन में अब मरीजों को आधुनिक पद्दति से उपचार मिलेगा। जिला अस्पताल की क्षमता अब दो सौ से बढ़कर 300 बेड की हो चुकी है।
भवन भी बहुत सुन्दर बनकर तैयार हुआ है जिसमें आधुनिक मशीनों से जांच होगी। तीन ब्लाक में बनकर तैयार इस अस्पताल में ओपीडी व आइपीडी अलग-अलग ब्लाक में चलेगी। उद्घाटन के दो दिन बाद पैथोलाजी चालू कर दी जाएगी। इसके एक सप्ताह बाद ओपीडी और 15 अक्टूबर तक आइपीडी शुरू हो जाएगी, तब तक जो व्यवस्थाएं बनी हुई है वहीं रहेंगी। 20 करोड़ की लागत से हुआ तैयार: 200 बेड के जिला अस्पताल पर शहर के अलावा ग्रामीण और आसपास के जिलों के मरीजों का भार रहता है, जिसके चलते 200 बेड के अस्पताल में मरीजों को उपचार देने के लिए बेड की कमी पड़ती थी। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं की भी कमी थी, जिसको लेकर जिला अस्पताल के उन्नयन की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। इसी बात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक साल पहले अस्पताल को दो सौ बेड से तीन सौ बेड करने के लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की। इस राशि की मदद से अस्पताल का उन्नयन का कार्य किया गया।
यह हुआ तैयार
जिला अस्पताल में तीन ब्लाक बनकर तैयार हो चुके हैं। दो मंजिला अस्पताल में ए,बी व सी ब्लाक बनाए गए हैं। अस्पताल में 20 बेड का आइसीयू, मुरार प्रसूतिगृह में 10 बेड का पीआइसीयू, 30 बेड का एसएनसीयू पहले से ही बना हुआ है। मरीजों की जांच के लिए एक्सरे, सीटी मशीन, डायलेसिस की सुविधा आदि रहेगी। दो माड्यूलर ओटी, एक माड्यूलर किचिन, योगा सेंटर, झूला घर आदि उपलब्ध रहेगा।
आधुनिक मशीनों से जांच होगी जिला अस्पताल के उन्नयन का काम 20 करोड़ की लागत से हुआ है। दो मंजिला भवन में योगा सेंटर से लेकर झूला घर तक होगा। आधुनिक मशीनों से जांच होगी। उद्घाटन के एक सप्ताह बाद ओपीडी फिर आइपीडी शुरू कर दी जाएगी।
डा. आलोक पुरोहित , आरएमओ जिला अस्पताल


