लोकमतसत्याग्रह/स्टेट जीएसटी के एंटी इवेजन ब्यूरो और सर्किल की ज्वाइंट टीमों ने बुधवार को बर्तन कारोबार पर छापेमारी की कार्रवाई की। दयाल मेटल स्टोर फर्म के प्रतिष्ठान, फैक्ट्री और गोदाम, तीन ठिकानों पर 25 अधिकारियों की टीमें पुलिस के साथ पहुंची और सर्चिंग शुरू की। फर्म का प्रतिष्ठान दयाल मेटर स्टोर नाम से खुर्जेवाला मोहल्ला में है और बाराघाटा में दयाल एंड संस नाम से फैक्ट्री है।
ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम बना हुआ है। स्टाक में गड़बड़ी की सूचना पर स्टेट जीएसटी ने यह छापेमारी शुरू की है। बुधवार रात तक कार्रवाई जारी थी। स्टेट जीएसटी की टीम से मिली जानकारी के अनुसार एंटी इवेजन के ज्वाइंट कमिश्नर धूम सिंह चौहान के नेतृत्व में एंटी इवेजन के अधिकारी और सर्किल अधिकारियों की टीम पड़ताल के लिए पहुंचीं। अलग-अलग ठिकानों पर टीमों ने रिकार्ड व स्टाक की जांच शुरू कर दी है। दयाल मेटल स्टोर फर्म को गोपाल अग्रवाल चलाते हैं और बाराघाटा में दयाल एंड संस को राजकुमार अग्रवाल संचालित करते हैं। यह दोनों भाई हैं। फर्मों का टर्न ओर लगभग आठ करोड़ रूपए सालाना पता चला है। फैक्ट्री और गोदाम पर मिले माल की रिकार्ड से जांच की जा रही है। छापेमारी की शुरूआत होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया और अधिकारियों की गाड़ी व पुलिस को देख सकते में आ गए।
सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और तीनों विधानसभाओं में डिपो को देखा। इस दौरान उन्होंने वाहनों के कचरा निस्तारण के लिए निकलने वाले वाहनों के समय आदि की भी जांच की। उपायुक्त ने सुबह बस स्टैंड के पास स्थित डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी चेक की। इसके साथ ही ड्राइवरों की भी जानकारी ली। साथ ही सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। इसके बाद इन्होंने लक्कड़खाना डिपो का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को देखा। यहां से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए तानसेन नगर डिपो में कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।


