“हेडमास्टर” शाह ने बूथ से लेकर सीट तक पूछीं
लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिकार की भूमिका में सक्रिय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में हेडमास्टर की भूमिका में दिखे। उन्होंने दोनों संभागों के एक-एक जिलाध्यक्ष को खड़ा कर लगभग 12-12 मिनट सीधा संवाद किया। बूथ से लेकर सीट तक बात की। जिलाध्यक्षों से साफ पूछा कि आपके जिले में कितनी सीटों पर भाजपा आ … Continue reading “हेडमास्टर” शाह ने बूथ से लेकर सीट तक पूछीं

