एएसपी रैनवाल संभालेंगे ग्वालियर सर्किल और महाराजपुरा का प्रभार

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में लंबे समय से रिक्त पड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दो पदों पर पदस्थापना होने के बाद अब जिले में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हो गए हैं। इसके चलते बुधवार को ग्वालियर जोन के एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा और एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने एएसपी के कार्य विभाजन को लेकर बैठक की। इसके बाद सभी का कार्य विभाजन कर दिया। इसमें एएसपी अखिलेश रैनवाल को मध्य क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

एएसपी अमृत मीणा को पश्चिम की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एएसपी ऋषिकेष मीणा अब क्राइम के साथ मुरार, यूनिवर्सिटी सर्किल और पुलिस कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संभालेंगे। एएसपी अखिलेश रैनवाल महाराजपुरा, ग्वालियर सर्किल, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाइन और सशस्त्र बल हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी संभालेंगे। एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान भितरवार, घाटीगांव अनुभाग संभालेंगे। इसके अतिरिक्त् उनके पास चुनाव सेल, अजाक, कोर्ट से संबंधित कार्य रहेंगे। एएसपी अमृत मीणा लश्कर, इंदरगंज सर्किल के साथ ट्रैफिक संभालेंगे। एएसपी निरंजन शर्मा डबरा, बेहट, ग्रामीण अनुभाग और पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस संभालेंगे। अब गिरवाई थाना ग्रामीण अनुभाग के अंतर्गत रहेगा, जबकि पूर्व में यह लश्कर सर्किल में था।

Leave a comment