विद्यालय का किया शिलान्यास
लोकमतसत्याग्रह/केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना करुआ गांव के पास बनने वाले मेडिकल कॉलेज व अंबाह में केन्द्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। मुरैना के कृषि उपज मंडी प्रागण में मेडिकल कॉलेज का वर्चअल शिलान्यास किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, विधायक कमलेश जाटव सहित सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुरैना मेडिकल कॉलेज बन जाने से बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर निकलेंगे। यहां से निकले डाक्टर प्रदेश भर के चिकित्सालयों में नियुक्त किए जाएंगे। मुरैना में 30 वें मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से किया। इसका सीधा प्रसारण मुरैना में किया गया था जिसे मण्डी प्रांगण में लोगों ने देखा और सुना था।
केन्द्रीय विद्यालय का किया शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने अंबाह में केन्द्रीय विद्यालय की आधार शिला रखी। इस मौके पर अंबाह के विधायक कमलेश जाटव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


