एशियन गेम्स में MP की बेटी का जलवा, गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान; संघर्षों से भरा रहा सफर

लोकमतसत्याग्रह/इंदौर की बेटी सुदिप्ति हजेला का नाम इन दिनों दुनियाभर में गूंज रहा है. सुदिप्ति ने अपने जोरदार प्रदर्शन से चीन में तिरंगा लहरा दिया. चीन के हांगझू में आयोजित एशियन गेम्स में भारत की घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने स्वर्ण पदक जीता. खास बात ये है कि घुड़सवारी में भारत को 41 साल बाद कोई स्वर्ण पदक मिला है. भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली इंदौर की सुदिप्ति की कहानी संघर्षों से भरी हुई है. जीतने के बाद इंदौर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

एशियन गेम्स की भारतीयन घुड़सवारी ड्रेसेज टीम में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें सुदिप्ति भी थीं. भारत ने एशियन गेम्स में घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक 41 साल पहले यानी कि 1982 में जीता था. भारत ने घुड़सवारी में अंतिम बार 1986 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था. इंदौर से एशियन गेम्स तक पहुंचने का सुदिप्ती का ये सफर आसान नहीं रहा.

संघर्षों से भरा रहा सफर

इंदौर की सुदिप्ति हजेला आज दुनियाभर में सुर्खियों में छायी हुई हैं. उनका सफर संघर्षों से भरा हुआ रहा है. घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. ऐसे में तैयारी करने में भी काफी मुश्किलें आईं. सुदिप्ती घुड़सवारी की तैयारी के लिए चार साल पहले फ्रांस गईं. परिवार के पास इतना पैसा नहीं था, ऐसे में पिता ने दूसरों से मदद मांगी. पैसे की कमी के चलते घोड़े के लिए नौकर रखने के पैसे नहीं थे तो सुदिप्ति खुद ही अपने घोड़े की लीद साफ करने और नहलाने जैसे काम करती थीं.

10 साल से कर रहीं प्रैक्टिस

सुदिप्ति करीब 10-12 साल से होर्स राइडिंग कर रही हैं. काफी लंबी प्रैक्टिस के बाद एशियन गेम्स में सफलता हासिल की है. इससे पहले भी वे कई इंटरनेशनल खिताब जीत चुकी हैं. लेकिन अभी उनकी यात्रा पूरी नहीं हुई है. गोल्ड जीतने के बाद सुदिप्ति ने कहा कि जब तक ओलंपिक में गोल्ड नहीं आता, तब तक जर्नी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मेरे मां-पापा ने काफी सपोर्ट किया. ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के लिए गर्व की बात है.

महापौर ने किया स्वागत

सुदिप्ति हजेला की उपलब्धि पर पूरा इंदौर शहर गौरवान्वित है. जब जीत के बाद वे पहली बार इंदौर पहुंची तो उन्हें देखने लोगों को हुजूम लग गया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर की जनता की ओर से सुदीप्ति हजेला का इंदौर आगमन पर स्वागत किया. सीएम शिवराज ने भी सुदिप्ति की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a comment