लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. चुनावी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया में नेताओं की बयानबाजी तल्ख होती जा रही है. इसी बीच कांग्रेस ने सीएम शिवराज को टिकट देने को लेकर तंज कसा है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार पलटवार किया है. इस पोस्ट के जरिए सिंधिया ने सीएम शिवराज को लेकर बड़ा इशारा दिया है.
“कांग्रेस के विथ कांग्रेस नामक सोशल मीडिया X हैंडल से एक पोस्ट किया गया है. जिसमें सीएम शिवराज का फोटो है, इसमें कैप्शन में लिखा गया है “मामा का श्राद्ध”. लिखा है श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट. इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है और कांग्रेस की राजनीति को भ्रष्ट और अहंकारी बताते हुए कहा कि श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए.
शिवराज के साथ आशीर्वाद
सिंधिया ने पोस्ट में आगे लिखा कि शिवराज जी के साथ करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है. जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है, वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी. सिंधिया के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम शिवराज को लेकर की गई इस विवादित पोस्ट को लेकर बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.


