अपर आयुक्तों में बांटे अतिरिक्त विभाग, चिड़ियाघर से होगा मछलीघर का संचालन

लोकमतसत्याग्रह/नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बुधवार को सात अलग-अलग आदेश जारी कर प्रशासनिक सर्जरी कर दी। अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार के निगम से कार्यमुक्त होने के बाद उनके प्रभार वाले विभागों को बाकी के दो अपर आयुक्तों को सौंपा गया है। इसमें विजय राज को राजस्व, पैच रिपेयरिंग, ट्रैफिक सेल और खेल विभाग दिया गया है। वहीं आरके श्रीवास्तव को मदाखलत, शिक्षा, होर्डिंग, फायर ब्रिगेड, पीएम स्वनिधि, एनयूएलएम, श्रम, संबल, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, संपदा और दीनदयाल रसोई की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पीएचइ इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव को मूल विभाग में वापस भेजने के बाद खाली पड़े मछलीघर का संचालन अब चिड़ियाघर के जरिए होगा। वहीं बोट क्लब का नोडल अधिकारी राकेश कश्यप को बनाया गया है। सागरताल और जनकताल पुनरुद्धार कार्य की निगरानी अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव को दी गई है। इस प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे, सहायक यंत्री अशोक गुप्ता और उपयंत्री विशाल गर्ग को बनाया गया है।

कार्यपालन यंत्री जादौन को दी जिम्मेदारी

वहीं नगर निगम में ट्रांसफर होकर आए प्रदीप जादौन को पैच रिपेयर व ट्रैफिक सेल का कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। एपीएस जादौन को इस दायित्व से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा मृत पशु निस्तारण की जिम्मेदारी भी कार्यपालन यंत्री जादौन को दी गई है। सुरेश अहिरवार को इस कार्य से मुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रदीप जादौन को नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत मुरार नदी जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट भी सौंपा गया है।

Leave a comment