नोवा घी फर्म पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

लोकमतसत्याग्रह/नोवा घी फर्म पर बुधवार को दिल्ली के इनकम टैक्स अधिकारियों ने अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई की। दस से ज्यादा वाहनों में टीमों के साथ ग्वालियर के अधिकारी भी शामिल रहे जिन्होंने मालनपुर स्थित नोवा घी फैक्ट्री, मुरैना में चिलिंग सेंटर और यहां ग्वालियर में दाल बाजार स्थित मैनावाली गली में सुपर स्टाकिस्ट मोहनलाल अग्रवाल के यहां जांच शुरू की। इनकम टैक्स को नोवा घी फर्म को लेकर लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे।

र्स्टलिंग एग्रो कंपनी नोवा के सुपरस्टाकिस्ट फर्म मोहन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहनलाल अग्रवाल व उनके करीबियों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर सुबह पुलिस बल के साथ एक साथ कार्रवाई प्रारंभ की। फर्म के संचालक मैनावाली गली स्थित दुकान पर तो वहां ताले डले हुए थे तो इस पर टीम फर्म मालिक मोहनलाल अग्रवाल के झांसी रोड थाना क्षेत्र के विजया नगर स्थित घर पहुंची। यहां दस्तावेज व कंप्यूटर हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस दौरान घर के बाहर मौजूद पुलिस बल ने किसी को भी आने जाने नहीं दिया। इसके साथ ही एक टीम चेतकपुरी एवं एक अन्य टीम मालनपुर स्थित फैक्ट्री पर पहुंची यहां पर टीम। नोवा घी कंपनी दिल्ली की है और यहां सुपरस्टाकिस्ट के माध्यम से इनका माल पूरे अंचल भर के सभी जिलों में सप्लाई होता हैं। दस्तावेज चेक हो रहे मालनपुर में स्थित नोवा घी फैक्ट्री, मुरैना के सिविल लाइन इलाके में स्थित नोवा मिल्क चिलिंग सेंटर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सुपरस्टाकिस्ट के यहां से जो पेन ड्राइव व दस्तावेज मिले हैं, इन सभी की जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

Leave a comment