लोकमतसत्याग्रह/नवरात्र के नौ दिन नए घर ,मकान,प्लाट आदि की खरीद के लिए शुभ बताया गया है। जिसको देखते हुए नवरात्र के पहले दो दिन में 400 से अधिक रजिस्ट्री के लिए रजिस्टार कार्यालय में स्लाट बुक है। यदि सभी नौ दिन की बात करें तो यह आंकड़ा काफी बड़ा हो जाता है। करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी की खरीद बिक्री इन नौ दिन में होगी।
इलेक्ट्रोनिक बाजार चलने वाला है
. नवरात्र पर इलेक्ट्रोनिक बाजार खूब चलने वाला है।आनलाइन और आफ लाइन जमकर आफर की बरसात हो रही है। जिन लोगों को टीवी,कूलर,पंखा,ऐसी ,सजावट का सामान, खरीदना है उन लोगों ने पहले से ही बुकिंग करके रखी है। वह नवरात्र के दिनों को सिर्फ इसलिए इंतजार कर रहे है जिससे शुभ दिनों में वह डिलेवरी ले सकें। श्राद्ध पक्ष के 15 दिन में सोना चांदी बाजार जमकर चला। सोने चांदी के दाम टूटने से लोगों ने मोटी खरीदारी कर अपना पैसा निवेश किया। अब नवरात्र से उम्मीद जताई जा रही है कि यदि सोने चांदी का दाम में इजाफा नहीं होता है तो इस बार गहनों की खरीदारी सहलग से पहले ही हो जाएगी।
सराफा कारोबारी आयोजित कर रहे हैं मेला
नवरात्र को लेकर सराफा कारोबारियों ने भी मेले का आयोजन करने जा रहे जिसमें आफर की बरसात होने वाली है। बाजार में कपड़ा कारोबार भी इस बार अच्छा चलने वाला है। दुकानों पर नए नए डिजाइन के महिला और पुरूष के लिए परिधान सज चुके हैं। नवरात्र व दीपावली के त्यौहार को लेकर इस बार पुरूषों के लिए नए नए डिजाइन के कुर्ते पइजामें और महिलाओं के लिए सूट व डिजाइनर लहंगे तैयार कराए गए हैं।


