आठ दिन और चलेगा जीएफसी सर्वे, 66 वार्डों को कवर करेंगी टीम

लोकमतसत्याग्रह/स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग की दावेदारी परखने के लिए चल रहा सर्वे एक दिन के ब्रेक के बाद रविवार को फिर शुरू हुआ। अभी तक शहर के कुल 23 वार्डों में सर्वे पूरा हो चुका है। वहीं टीम एक दिन में 10 वार्डों में घूमकर सर्वे कर रही है। सर्वे टीम में 10 सदस्य शामिल हैं, जो अलग-अलग जाकर वार्डों को कवर कर रहे हैं। यह सर्वे शहर के सभी 66 वार्डों में होना है। इसके लिए अभी आठ दिन का समय और लगेगा। संभावना जताई गई है कि जल्द ही और सदस्य आकर टीम के साथ जुड़ेंगे।

गार्बेज फ्री सिटी के सर्वे की शुरूआत शहर में गत सात अक्टूबर से की गई है। इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया (क्यूसीआइ) की अधिकृत टीम को सर्वे करने भेजा है। 10 सदस्यीय इस दल ने नौ दिन के अंदर 23 वार्डों में सर्वे खत्म कर लिया है। नौ दिन की अवधि में अभी तक टीम वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, सात, नौ, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 50, 65 और 66 में सर्वे का कार्य पूरा कर चुकी है। रविवार को टीम के सदस्य ने वार्ड क्रमांक 27, 29, 31, 32, 35, 36, 37, 45, 51 और 64 में घूमकर सर्वे किया। टीम एक साथ 10 वार्डों में सर्वे कर रही है और इस दौरान टीम को दिल्ली से ही सर्वे करने वाले स्थान की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लोकेशन भेजी जाती है। टीम को संबंधित लोकेशन पर जाकर सर्वे करना होता है और लोगों से चर्चा करनी होती है ताकि ये पता चल सके कि स्वच्छता के प्रति कितने जागरुक हैं और उन्हें मानकों का कितना ज्ञान है। अब टीम को आठ दिनों के अंदर बाकी वार्डों में भी सर्वे खत्म करना है।

Leave a comment