लोकमतसत्याग्रह/हाइकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है। यह शिकायत मप्र कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के एडवोकेट नितिन शर्मा की ओर से भेजी गई है। शिकायत में बताया गया है कि 15 अक्टूबर को होटल शेल्टर में भाजपा के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के साथ संवैधानिक पद पर बैठे अंकुर मोदी ने मंच साझा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
शिकायत में कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडेय ने कहा कि शिकायत अभी उनतक नहीं पहुंची है, आते ही जांच कराई जाएगी। नितिन शर्मा ने शिकायत में बताया कि अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी रविवार को शाम पांच बजे के लगभग भाजपा के विधि प्रकोष्ठ महानगर ग्वालियर के राजनीतिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे इस कार्यक्रम में भाजपा के ग्वालियर विधानसभा के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित कई नेता मंचपर थे। अतिरिक्त महाधिवक्ता द्वारा भाजपा के हित में कार्य करने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ वीडियो और कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र भी आयोग को भेजा है।
मतदाता में बढ़े भरोसा जिससे निर्भीक होकर करें मतदान
ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग सतर्क और गंभीर है। इसलिए दोनों संभागों के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एनएसए व जिलाबदर सहित सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। जिससे आम मतदाता में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। यह निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने ग्वालियर–चंबल संभाग की चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक में दोनों संभागों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए। अनुपम राजन ने जोर देकर कहा कि अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थ व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री अभियान बतौर जब्त करें। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


