शहर की सड़कों पर लग रहा जाम, अवैध पार्किंग और अवैध बाजार बने मुसीबत

लोकमतसत्याग्रह/शहर की सड़कें जाम हो रही हैं। त्योहार के चलते अब बाजार में भीड़ होने लगी है। शहर की सड़काें पर अवैध पार्किंग और अवैध बाजार मुसीबत बन गए हैं। इस वजह से सड़कें घिरी हुई हैं और जाम लग रहा है। अब त्योहार के चलते खरीदारों की भीड़ है और ट्रैफिक लोड भी बढ़ रहा है,इसलिए सड़कों पर सुबह से रात तक गाड़ियां रेंग रही हैं। शहर की सड़कों पर सुबह से शाम तक जाम के हालात बन रहे हैं, आम लोग परेशान हैं लेकिन जिम्मेदारों की आंखें बंद हैं।

कहां क्या हालात

लश्करलश्कर शहर का सबसे प्रमुख बाजार है। यहां शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा है। महाराज बाड़े के आसपास के बाजार, जहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। यहां नवरात्र से दीपावली तक जमकर भीड़ होगी। अब यहां जाम के हालात बनने लगे हैं। यहां सड़कों पर हाकर्स बैठ रहे हैं। गलत दिशा में गाड़ियां निकल रही हैं। सड़कों पर पार्किंग हो रही है, इसलिए जाम लग रहा है।

मुरार: मुरार में सदर बाजार से लेकर शहीद गेट, बारादरी चौराहा, छह नंबर चौराहा और सात नंबर चौराहे तक जाम लग रहा है। यहां सड़कों पर बाजार लग रहा है। दुकानदारों से लेकर हाकर्स तक ने सड़कों पर सामान रख लिया है। इससे जाम लग रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। मुरार में गोला का मंदिर, मुरार, थाटीपुर सहित आसपास के गांव के् लोग भी खरीदारी करने के लिए आते हैं।

हजीरा: हजीरा स्थित चार शहर का नाका से लेकर हजीरा चौराहा और किलागेट रोड तक सड़क पर दुकानों के बाहर गाड़ियां खड़ी होती हैं। दुकानदार भी दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखते हैं। इससे यहां सड़क घिरी रहती है। आम लोग परेशान हैं।

यह हैं जिम्मेदार:

नगर निगम का मदाखलत अमला

ट्रैफिक पुलिस

One thought on “शहर की सड़कों पर लग रहा जाम, अवैध पार्किंग और अवैध बाजार बने मुसीबत

Leave a comment