लोकमतसत्याग्रह/एमएलबी कालेज में मतदान सामग्री के वितरण के लिए ग्रामीण की विधानसभाओं के लिए सुबह 6 बजे से बसें तैयार रहेंगी। सुबह 6 बजे से पहले ग्वालियर ग्रमाीण, डबरा और भितरवार के लिए मतदान दलों को सामग्री लेकर रवाना किया जाएगा। बसों को स्मार्ट रोड पर ही तीन लेन में खड़ा किया जाएगा। सुबह लगभग 10 बजे से शहरी विधानसभाओं के लिए दलों को रवाना करने का सिलसिला शुरू होगा। 16 नवंबर को मतदान सामग्री का वितरण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एमएलबी का मैदान जिस स्मार्ट सिटी ने तैयार किया है उसमें कोई बस नहीं खड़ी होगी यह मैदान व्यवस्थाओं को बनाने के लिए उपयोग होगा।
यहां यह बता दें कि मतदान सामग्री वितरण के लिए पहले तीन केंद्र बनाए गए थे जिसमें एमएलबी, साइंस कालेज और डा भीमराव आंबेडकर कालेज को शामिल किया था। इसके बाद बदलाव कर हमेशा की तरह एमएलबी को ही तय किया गया। यहां बसों में मतदान दलों को बैठाकर रवाना किया जाएगा। 16 नवंबर को दोपहर तक सभी मतदान दल रवाना कर दिए जाएंगे जो अपने अपने केंद्रों पर पहुंचकर सुबह मतदान कराने के लिए तैयार रहेंगे। जिले में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


