लोकमतसत्याग्रह/शहर में लुटेरे और महिला चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है। पिछले पांच दिन में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस इन्हें पकड़ना तो दूर रोकने तक में नाकाम साबित हो रही है। इसका कारण है- शहर में वीवीआइपी मूवमेंट के चलते पुलिस व्यस्त है। न तो चौराहों पर चेकिंग हो रही है न ही बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें शहर से बाहर जा पा रही हैं। यही वजह है- शहर में लगातार वारदातें हो रही हैं। बदमाश बेखौफ हैं।
पांच दिन में चार लूट, एक में भी आरोपित नहीं पकड़े
- शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर ग्वालियर पुलिस हाइअलर्ट है। लेकिन इसके बाद भी बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
· पांच दिन में लूट की चार वारदात हो चुकी हैं। पुरानी छावनी, बहोड़ापुर और गोला का मंदिर में किराना कारोबारी से लेकर महिलाओं को लूटा। यह तीनों वारदात महज 24 घंटे में हुईं, पुरानी छावनी में हुई लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया। अभी अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।
· अब बीते रोज बदमाशों ने उपनगर ग्वालियर के किलागेट के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया। किले पर ही प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं, इसे हाइ सिक्योरिटी जोन में तब्दील करने का दावा पुलिस अधिकारियों ने किया है। लेकिन यहीं वारदात हो गई, अब पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।
· बाजारों में महिला चोर गैंग सक्रिय: बाजारों में महिला चोर गैंग सक्रिय हो गई है। बाजार से लेकर बैेंक के अंदर घुसकर यह महिला चोर गैंग महिला, बुजुर्गों को ही निशाना बना रही हैं। हाल ही में महाराज बाड़ा स्थित डाकघर में से बुजुर्ग महिला के98 हजार रुपये महिला चोर ही चोरी कर ले गई।


