लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं। सभी विधानसभा सीटों पर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। ऐसे में अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी भी बढ़ती है। साथ ही हवाला कारोबार भी बढ़ जाता है। ऐसे में अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। नाकों पर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। पुलिस गुंडों की परेड करा रही है। निगरानी शुदा बदमाशों को थाने बुलाकर डोजियर भरवाया जा रहा है। नाकों पर खुद अफसर भी पहुंच रहे हैं। यहां तैनात जवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर चेकिंग में लापरवाही बरती तो कार्रवाई होगी। 8-8 घंटे की राउंड द क्लाक ड्यूटी जवानों की लगाई गई है।
– ग्वालियर के महाराजपुरा, पुरानी छावनी, पनिहार, विक्की फैक्ट्री, बेला की बावड़ी, सिरोल पर नाके बनाये गए हैं। यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जो बाहर की गाड़ियों पर विशेष निगाह रख रहे हैं। बाहर की गाड़ियों को रुकवाकर डिक्की खुलवाकर चेकिंग की जा रही है।
· – शहर में हवाला कारोबार भी बढ़ गया है। पूरा लेनदेन अब हवाला से ही हो रहा है। इसलिए अब ऐसे लोग टारगेट पर है। 50 हजार रुपये अधिक रकम लेकर चलने वालों पर पुलिस निगाह रख रही है, लेकिन अभी तक एक ही कार्रवाई हुई है। ग्वालियर में सिर्फ 5 लाख रुपये ही पुलिस जब्त कर पाई है। जबकि दूसरे जिलों में अभी तक 30 से 40 लाख रुपये तक पुलिस जब्त कर चुकी है।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग
शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू हो गई है। शहर के बहोड़ापुर, कंपू, गेंडेवाली सड़क, मुरार और लश्कर के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पुलिस अधिक निगरानी रख रही है।
रावण दहन के कार्यक्रम के लिए आज होगी बैठक
शहर में जहां दशहरा पर रावण दहन होगा, वहां सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए सोमवार को पुलिस अधिकारी बैठक करेंगे।


