पुलिस ने तीन जगह पकड़े 53. 92 लाख रुपए

लोकमतसत्याग्रह/50 हजार रुपये अधिक रकम लेकर चलने वाले तीन लोगों को चेकिंग के दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने पकड़ा। तीनों जगह 53.92 लाख रुपये पकड़े गए हैं। सबसे ज्यादा रकम गिरवाई में पकड़ी गई। यहां चेकिंग में एक कार से 50 लाख रुपये मिले हैं। कार चालक का कहना है- यह रुपये जमीन बेचने के बाद मिले हैं। उधर झांसी रोड में 2.02 लाख रुपये और हजीरा चौराहे पर 1.90 लाख रुपये पकड़े गए। इसमें से दो तो पेट्रोल पंप कर्मचारी हैं। इनके रुपये जब्त कर लिए गए हैं।

गिरवाई इलाके में थाना प्रभारी प्रीति भार्गव और उनकी टीम चेकिंग कर रही थीं। चार पहिया गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। तभी यहां से आइ-20 कार एमपी07 सीजे 7339 गुजरी। कार को पुलिस ने रोक लिया। जब डिक्की खोलकर देखा तो इसमें बैग रखे हुए थे। बैग के अंदर 50 लाख रुपये मिले। इसके बाद तो तुरंत एफएसटी को भी सूचना दे दी गई। थाने लाकर पूछताछ की गई तो कार चालक मनोज कुशवाह निवासी अमरोल ने बताया कि उसके साले की जमीन बेची थी। जमीन का सौदा करीब 1.50 करोड़ रुपये में हुआ। उसके साले के हिस्से 50 लाख रुपये आए, इन्हें वह लेकर आ रहा था। इस संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इसके चलते आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई। झांसी रोड इलाके में हर्षित स्वामी निवासी पारस विहार कालोनी को 2.02 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया है। वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। दिनभर का भुगतान लेकर जा रहा था। वहीं हजीरा चौराहे पर 1.90 लाख रुपये के साथ बोरम सिंह यादव को पकड़ा। वह भी पेट्रोल पंप कर्मचारी है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान बंद हुए नोटों की 53 गडि्डयां भी पकड़ी हैं। पुलिस संबंधित युवक से पता कर रही है कि पुराने नोटों का क्या करने वाला था।

Leave a comment