बस स्टैंड के बाहर खड़ी बसों से सड़क पर लग रहा था जाम, पुलिस ने काटे चालान

लोकमतसत्याग्रह/रोडबेज बस स्टैंड के बाहर सड़क पर खड़ी हो रही बसों की वजह से जाम लग रहा था। इन बसों के चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने दो घंटे तक कार्रवाई की। इस दौरान 14 बसों के चालान काटे गए। जबकि तीन बसों को जब्त कर लिया गया। दरअसल बस स्टैंड के बाहर सड़क पर बसें खड़ी रहती हैं। जबकि इन्हें अंदर खड़ा होना है। सड़क पर बसें खड़ी होती हैं, इस वजह से जाम लगता है। पूरे दिन बस स्टैंड के बाहर जाम लगा रहता है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के पास इसकी शिकायत पहुंची थी। एसएसपी ने डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, ट्रैफिक थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी और उनकी टीम बुधवार सुबह बस स्टैंड के बाहर पहुंची। यहां सड़क पर खड़ी बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। 14 बस चालकों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया। 3 बसें जब्त की गई। इनका चालान कोर्ट में पेश होगा। वहीं पड़ाव क्षेत्र में भी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही बसों को पकड़ा गया।

इधर..शहर के अंदर से चल रही यात्री बसें

वीडियोकोच बसों को शहर के बाहर झांसी रोड पर शिफ्ट किया गया है। झांसी रोड इलाके में स्थित बस स्टैंड से बसों का संचालन होना है। दो साल पहले यह निर्णय हो चुका है, फिर भी बसों का संचालन शहर के अंदर से ही हो रहा है। कंपू, राक्सी पुल, हुजरात पुल से वीडियोकोच बसों का संचालन हो रहा है। यहां दिनभर बसों में सामान की लोडिंग-अनलोडिंग चलती है। इससे यहां जाम लगता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

Leave a comment