ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र में हैं 1500 प्लस वोटिंग वाले सर्वाधिक केंद्र

लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के लिए इस बार प्रशासन ने जिले में 1659 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 319 मतदान केंद्र ग्वालियर पूर्व विधानसभा में हैं। सबसे छोटे मतदान यानी 300 से कम मतदाताओं वाला एकमात्र केंद्र भितरवार विधानसभा क्षेत्र में है, तो वहीं 1500 से अधिक मतदाताओं वाले सर्वाधिक पांच केंद्र ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित किए गए हैं, इसके बाद ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में ऐसे चार-चार केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे 18 बड़े मतदान केंद्रों पर कुल 27560 लोग मतदान करने के लिए पहुंचेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन ने तीन नए मतदान केंद्र और बनाने की तैयारी की है, जिसके बाद केंद्रों की संख्या 1662 पर पहुंचने की संभावना है।

मतदाताओं को लुभाने हर विधानसभा क्षेत्र में 15-15 माडल बूथ

मतदाताओं को लुभाने के लिए इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में 15-15 माडल बूथ बनाए जाएंगे। पहले के चुनावों तक विधानसभा में 10-10 माडल बूथ बनाए जाते थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। इन बूथों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। यहां मतदाताओं के लिए सेल्फी पाइंट तैयार करने के साथ ही आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। इस बार नगर निगम सीमा में 504 इमारतों में 962 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे। इन केंद्रों पर रंगाई-पुताई का काम शुरू कराया जाएगा। माडल बूथों पर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं केंद्र से 100 फीट की दूरी का चिह्नांकन करने के साथ ही आसपास में आवश्यकता पड़ने पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जाएगी। निगम को ही मतदान केंद्रों पर टैंट-माइक आदि के साथ ही पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के पहुंचने में दिक्कत है, वहां रैंप और रैलिंग लगाने का कार्य भी कराया जाएगा।

ये हैं अधिक मतदाताओं वाले केंद्र

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में एकमात्र बड़ा मतदान केंद्र रुद्रपुरा है, जहां 1571 मतदाता हैं। ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत बहोड़ापुर में ऐसे तीन केंद्र हैं, इनमें 1566, 1517 और 1504 मतदाता हैं। इसके अलावा इसी विधानसभा में चार शहर का नाका पर 1534 और सदाशिव नगर केंद्र पर 1524 मतदाता हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में झांसी रोड पर 1546, शताब्दीपुरम केंद्र पर 1528, गोला का मंदिर केंद्र पर 1524 और भिंड रोड केंद्र पर 1522 मतदाता हैं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में गोल पहाड़िया इलाके में तीन केंद्रों पर क्रमश: 1528, 1522 और 1517 मतदाता हैं। इसके अलावा तारागंज केंद्र पर 1534 मतदाता हैं। भितरवार में बंसोड़ी केंद्र पर 1512 मतदाता हैं। डबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डबरा गांव में 1575, टेकनपुर में 1518 और सिरोही केंद्र पर 1518 मतदाता हैं।

Leave a comment