करोड़ों में बनाया पैडस्ट्रियन जोन, कौड़ियों में बेच रहे “ठेकेदार”

लोकमतसत्याग्रह/शहर का हृदय स्थल..महाराज बाड़ा। हृदय स्थल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर पार्क के दोनों तरफ पैडस्ट्रियन जोन बनाया गया। महंगी टाइल्स, पत्थर और पोल लगाये गए, लेकिन जनता के पैदल चलने और बाड़े की खूबसूरती बढ़ाने करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए इस पैडस्ट्रियन जोन पर पार्किंग लगवा दी गई है। दोनों तरफ पोल कटवा दिए गए, नगर निगम के मदाखलत अमले ने ही खुद यहां पार्किंग लगवाने के बाद हाकर्स बैठाए। यह सांठगांठ का सबसे बड़ा सबूत है। अब यहां हालात यह है कि यहां पैदल चलना तो दूर पैर रखना तक मुश्किल हो गया है। यह हालात तब हैं जब करवाचौथ, धनतेरस और दीपावली जैसे बड़े त्योहार सिर पर हैं। 

कारोबारियों का कारोबार हो प्रभावित

जिस तरह के हालात महाराज बाड़े पर बन गए हैं, उससे खरीदारों का बाजारों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। कारोबारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। पार्किंग और हाकर्स के चलते दुकानों तक पहुंचने का रास्ता ही बंद हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि हाकर्स का किराया बढ़ गया है। सामान्य दिनों में जहां 50 से 100 रुपये लग रहे थे, अब करवाचौथ और दीपावली के चलते यह रेट 300 रुपये तक पहुंच गया है। अगर इन्हें हाकर्स जोन में शिफ्ट नहीं किया गया तो महाराज बाड़े पर ही हाकर्स की संख्या 500 से ज्यादा पहुंच जाएगी। नगर निगम के उपायुक्त अतिबल सिंह यादव से जब इस संबंध में बात की गई तो बोले- हाकर्स सड़क पर बैठे थे, इसलिए इन्हें पैडस्ट्रियन जोन में शिफ्ट करवा दिया, इससे सड़क पर वाहन निकलते रहें।

यहां नगर निगम और ठेकेदार ने साठगांठ कर गाड़ियां लगा लीं

महाराज बाड़े पर टाउन हाल के सामने पूरी सड़क को पैडस्ट्रियन जोन बना दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कारोबारी चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिले थे। इसके चलते यहां साढ़े सात मीटर की सड़क कारोबारियों की मांग पर छोड़ी गई। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने टाइल्स कटवाए और रास्ते को आम लोगों के आवागमन के लिए खोला गया। पार्किंग टाउन हाल से पहले लग रही थी, लेकिन पार्किंग ठेकेदार ने नगर निगम के अफसरों से सांठगांठ कर पैडस्ट्रियन जोन के पोल हटाकर यहां गाड़ी लगवाना शुरू कर दी हैं। बीते रोज पोल हटाये गए, रविवार को पूरे पैडस्ट्रियन जोन में पार्किंग ठेकेदार ने गाड़ियां लगवाईं। जो जगह बची थी, उस पर खुद नगर निगम के मदाखलत अमले ने ही हाकर्स बैठा दिए। कारोबारी और आम लोगों की सहूलियत के लिए रास्ता खोला गया, पैडस्ट्रियन जोन बनाया गया, लेकिन अब सांठगांठ से पार्किंग लग रही है और हाकर्स बैठ रहे हैं।

कारोबारी बोले- मनमानी से कारोबार तबाह

टाउन हाल के पास दुकान चलाने वाले मयंक अग्रवाल और राजा वाटवानी ने बताया कि नगर निगम के अफसरों ने यहां पार्किंग लगवाई। जब इस संबंध में पूछा तो बोले- स्मार्ट सिटी के अफसरों की सहमति से यह कराया जा रहा है। स्मार्ट सिटी सीइओ से हम लोगों ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम के किसी अफसर से कोई चर्चा नहीं हुई।

सीधी बात: तिबल सिंह यादव उपायुक्त मदाखलत,नगर निगम

? कारोबारियों का आरोप है- आपने ठेकेदार को यहां वाहन लगवाने की अनुमति दी है, आप यहां गए थे और हाकर्स भी आपने ही बैठाए हैं?

  • जवाब- नहीं, मैंने तो सिर्फ सड़क पर जो हाकर्स बैठ रहे थे, उन्हें यहां से हटाकर कुछ को हाकर्स में लाइन के अंदर करवा दिया। हाकर्स जोन तो खाली ही रहेगा, यहां से कब्जा हटवाया जाएगा। मेरा कोई लेनादेना नहीं है, मैं शहर में हूं ही नहीं।

? क्या इन पर कार्रवाई होगी? यहां गाड़ियां लगाने की अनुमति क्यों दी गई, जबकि यह तो बाड़े की खूबसूरती बढ़ाने व आम लोगों को पैदल चलने के लिए बनाये गए थे।

  • जवाब- मेरा पार्किंग से कोई लेनादेना नहीं है। पैडस्ट्रियन जोन तो खाली ही रहेगा।

? आपके अमले पर आरोप है, पैसा लेकर हाकर्स बैठाये जा रहे हैं?

  • जवाब- मैंने पूरा स्टाफ बदल दिया है, अगर एक भी कर्मचारी ऐसा निकलेगा तो मैं नौकरी खा जाऊंगा।

आयुक्त बोलेव्यवस्था बनाने अफसरों को भेजा था

महाराज बाड़े पर व्यवस्था बनाने के लिए अफसरों को भेजा था। वहां पैडस्ट्रियन जोन का मामला सामने आया है। सोमवार से वहां पार्किंग नहीं लगेगी। तोड़फोड़ हुई है तो इसे भी दिखवाएंगे।

-हर्ष सिंह, आयुक्त, नगर निगम

Leave a comment