लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिकार की भूमिका में सक्रिय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में हेडमास्टर की भूमिका में दिखे। उन्होंने दोनों संभागों के एक-एक जिलाध्यक्ष को खड़ा कर लगभग 12-12 मिनट सीधा संवाद किया। बूथ से लेकर सीट तक बात की। जिलाध्यक्षों से साफ पूछा कि आपके जिले में कितनी सीटों पर भाजपा आ रही है, जिलाध्यक्षों ने एक-एक करके अपने जिले की तैयारियों की जानकारी दी और कितनी सीटें आ सकती हैं कुल सीटों में संख्या भी बताई। बीच बीच में शाह जिलों को लेकर सवाल भी करते रहे।
कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन कर केंद्रीय गृह मंत्री एकजुट होने का संदेश दे गए। सीटें पूछकर नब्ज टटोली क्लास जैसा रहा नजारा जिलों के अध्यक्षों से संवाद के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने सवालों से जिलों के नब्ज टटोल डाली। एक-एक जिलाध्यक्ष से पूछा कि मतदान केंद्र कितने हैं, वोटर कितने हैं, टोलियां निकल रहीं हैं या नहीं, ऐसे कई सवाल पूछे गए। शाह ने सीटों की जानकारी लेने से पहले सवाल पूछा कि कितनी सीटें जीतने की संभावना है, सभी से यह बात प्रमुखता से पूछी। जिलाध्यक्षों ने भी बिना किसी झिझक के मजबूत और कमजोर सीटों के बारे में जानकारी दी। शाह ने जिलाध्यक्षों का आकलन लिया और उत्साह के साथ काम करने की नसीहत दी।
शाह दे गए ये मंत्र
- जो दिलाएंगे जीत द्यहितग्राहियों से संवाद, आंख में आंख मिलाकर अपने काम बताओ द्यअभी सब भूलकर काम में जुट जाओ, आगे सब हो जाएगा
- आप भाजपा के कार्यकर्ता हैं, गौरवांवित होकर काम करें
- जहां हमें वोट नहीं मिल रहा है, तो क्यों नहीं मिल रहा पता कर हल करें
- टोली, वार्ड में भ्रमण से लेकर मैदान में सक्रियता दिखे
10 मिनट का भाषण, होटल रूम में बड़े नेताओं से मंथन
केंद्रीय मंत्री शाह ने दस मिनट का भाषण दिया जिसमें कार्यकर्ताओं को जीत का विजन बता दिया। होटल रेडीसन के रूम में शाह ने बड़े नेताओं से विधानसभा चुनाव पर मंथन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र सिंह यादव, शिवप्रकाश, एसपीएस बघेल आदि शामिल रहे। वन-टू-वन इन बड़े नेताओं से बात की। शाह ने लंच व डिनर भी होटल में ही किया।
जिलाध्यक्षों ने बताया कितनी सीटों पर भाजपा मजबूत
- गुना- कुल सीट पांच, चार सीटों पर मजबूत स्थिति
- शिवपुरी- कुल सीट पांच, चार सीटों पर मजबूत स्थित
- मुरैना- कुल सीट छह, चार सीटों पर मजबूत स्थिति
- भिंड- कुल सीट पांच, तीन सीटों पर मजबूत स्थिति
- ग्वालियर (ग्रामीण क्षेत्र)- कुल सीट तीन, दो पर मजबूत स्थिति
- ग्वालियर शहरी-इसको लेकर संख्या नहीं आई
बैठक में शामिल होने वालों के नाम सूची में देखकर दिया प्रवेश
- होटल रेडिसन की पुलिस ने किलेबंदी की थी। अपेक्षित कार्यकर्ताओं को भी सूची में नाम देखकर प्रवेश दिया। केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल के नाम पर टिक करने के बाद ही बैठक में प्रवेश दिया।
- डेढ़ मिनिट के लिए बिजली गुल हुई: बैठक के दौरान होटल की बिजली एक से डेढ़ मिनट के गुल हो गई। बिजली जाते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गये। होटल की टाप फ्लार से प्लेटों की आवाज आने पर शाह की सुरक्षा टीम ने पुलिस के अधिकारियों को देखने के लिए भेजा। उसके बाद एसआइ सहित जवानों की तैनाती होटल के रेस्टोरेंट में की गई।
- बैठक के समय को लेकर था कन्फ्यूजन: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी अमित शाह आने के बाद बैठक में पहुंचे। हालांकि कार्यकर्ताओं का बैठक में भाग लेने के लिये शाम चार बजे से आने का सिलसिला शुरु हो गया था। किंतु बैठक का समय पांच बजे और छह बजे कन्फ्यूजन होने के कारण कुछ नेता विलंब से बैठक में पहुंचे।
- एक घंटे बाद बैठक में आए शाह: होटल पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री पहले सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में वचुर्अली शामिल हुये। उसके बाद बैठक में आये।
- नाराज भी पहुंचे बैठक: टिकट कटने से नाराज प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह भी पहुंचे। जयसिंह ने पूर्व से टिकट नहीं मिलने से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बैठक में मुरैना जिले के प्रभारी की हैसियत से शामिल हुए। उनका कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष ने उनके इस्तीफा नामंजूर कर दिया था।
- गुजराती व राजस्थानी भोजन का स्वाद लिया: केंद्रीय गृहमंत्री ने बैठक के रात्रि भोज किया। भोजन में गुजराती व राजस्थानी भोज परोसे गए। शाह ने पूरे इत्मीनान के साथ भोजन किया।


