गुंडों ने एक माह पहले युवक को बेरहमी से पीटा था, अब एफआइआर

लोकमतसत्याग्रह/ गोला का मंदिर इलाके में पूरे परिवार को बंधक बनाकर पीटने वाले गुंडों ने एक माह पहले भी एक युवक को बेरहमी से पीटा था। उससे टैरर टैक्स मांगा था, जब उसने टैरर टैक्स नहीं दिया तो मारपीट की। इस घटना के बाद युवक थाने भी पहुंचा था, लेकिन एफआइआर नहीं लिखी गई। अब इस मामले में एफआइआर दर्ज हुई है। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। मुख्य आरोपित अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। इसके पीछे एक नेता का हाथ होने की कहानी है।

गोला का मंदिर इलाके में नशा मुक्ति केंद्र में जानी राजावत और उसके साथियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर चार दिन पहले पीटा था। परिवार पर गोलियां चलाई थी, लूट भी की थी। पहले तो पुलिस ने इस मामले में सामान्य धाराओं में एफआइआर की थी, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो गैर जमानती धाराएं बढ़ाई गई। इस मामले में मुख्य आरोपित जानी राजावत अभी पकड़ा नहीं जा सका है। उसके छह साथी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब स्वदेश राजावत नाम का युवक थाने पहुंचा है। उसने शिकायत की है कि उसके साथ 25 सितंबर को जानी राजावत और उसके साथियों ने मारपीट की थी। उससे टैरर टैक्स मांगा था, जब उसने टैरर टैक्स नहीं दिया तो मारपीट की। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से रिकार्ड कर लिया था। अब जब जानी राजावत ने दूसरी बार इस तरह की वारदात की तो यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। गोला का मंदिर पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज कर ली है।

Leave a comment