प्रत्याशियों को रजिस्टर दिखाकर तीन बार देना होगा हिसाब-किताब

लोकमतसत्याग्रह/ हर उम्मीदवार को मतदान दिवस से पहले तीन बार व्यय रजिस्टर दिखाकर चुनावी खर्च का हिसाब-किताब देना होगा। चुनावी व्यय की निगरानी के लिए यहां कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में व्यय लेखा प्रकोष्ठ स्थापित किया जायेगा। नोडल अधिकारी व्यय लेखा व संभागीय संयुक्त संचालक कोष-लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को पहली बार 6 नवम्बर 2023 को अपने व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय शाखा में कराना होगा। इसी प्रकार दूसरे निरीक्षण के लिए 10 नवम्बर और तीसरे निरीक्षण के लिए 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। इन तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निरीक्षण कराया जा सकेगा। उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय रजिस्टर में नामांकन दाखिल करने की तिथि से किए गए समस्त चुनावी खर्च का लेखा-जोखा इस रजिस्टर में दर्ज करना होगा। साथ ही रजिस्टर सहित सुसंगत व्हाउचर्स के साथ निर्धारित तिथियों में चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब देना होगा। व्यय लेखा रजिस्टर प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के माध्यम से लेखा टीम व सहायक व्यय प्रेक्षक को दिखा सकेंगे।

कलेक्टर ने कैमरों से देखी नाकों पर हो रही कार्रवाई

इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली चुनाव प्रचार से संबंधित हर खबर पर पैनी नजर रखें। खबरों की बारीकी से छानबीन करें और जो खबर पेड न्यूज के दायरे में आए उसे एमसीएमसी के ध्यान में लाएं। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने दिए। कलेक्टर ने गुरुवार को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिसर में मीडिया अनुवीक्षण कक्ष का एक बार फिर से जायजा लिया। जिले में केवल चैनलों व एफएम रेडियो से प्रसारित चुनावी कार्यक्रमों व खबरों पर 24 घण्टे नजर रखी जा रही है। कलेकटर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार को मोतीमहल में स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने खासतौर पर जिले में स्थापित 18 नाकों पर एसएसटी द्वारा की जा रही वाहनों की चैकिंग सहित अन्य कार्रवाई सीसीटीव्ही कैमरों के जरिए देखी। साथ ही कम्युनिकेशन प्लान को अंजाम देने के लिए निर्धारित कक्ष का जायजा भी लिया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment