चुनावी सभाओं के लिए ग्वालियर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पहले शिवपुरी में, फिर ग्वालियर में लेंगे सभाएं

लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा चुनाव में शिवपुरी व ग्वालियर क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में सभा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर एयरपोर्ट पर आ चुके हैं। उनकी आगवानी केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। साथ ही सिंधिया उनके साथ शिवपुरी की सभाओं में भी भाग लेने के लिए जाएंगे। शिवपुरी के करैरा सहित अन्य जगहों पर सभाएं करने के बाद शाम को गृहमंत्री ग्वालियर शहर की विभिन्न विधानसभाओं में रोड शो और ग्वालियर विधानसभा में आमसभा करेंगे। इसके साथ ही वे रात्रि विश्राम भी ग्वालियर में ही करेंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा की नाजुक स्थति को देखते हुए लगातार आ रहे हैं। दूसरे शब्दों में यहां की चुनाव की कमान उन्होंने ही संभाली हुई है। पिछले दिनों भी वे कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों की बैठक लेने के लिए ग्वालियर आए थे।

Leave a comment