चुनाव के चलते आनलाइन भुगतान बढ़ा

लोकमतसत्याग्रह/चुनाव के चलते नगदी लेकर चलना मुश्किल हो चुका है। पुलिस की चैकिंग के कारण लोगों ने नगदी लेकर चलना बंद कर दिया है। इसलिए अब आनलाइन भुगतान का प्रतिशत बढ़ गया है। आभूषणों की खरीदारी करने वाले अब आनलाइन भुगतान कर रहे हैं। असल में उसका प्रमुख कारण चुनाव के चलते लगी आचार संहिता में पुलिस और प्रशासन की चैकिंग है। जिसके कारण लोग नगदी रखकर नहीं निकल पा रहे हैं।

इससे थोड़ा बहुत व्यापार प्रभावित हुआ पर आनलाइन भुगतान ने इस समस्या का समाधान भी दे दिया। इसलिए दुकानदार आनलाइन के सभी विकल्प खुले रख रहे हैं और आफर भी दे रहे हैं। दुकानदार आनलाइन भुगतान लेने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हुए हैं। सराफा कारोबारी अर्जुन का कहना है कि आनइलाइन भुगतान लेने के लिए क्रेडिट कार्ड,डेविट कार्ड,यूपीआई, एनईएफटी, आरटीजीएस, और चैक से भुगतान भी ले रहे हैं। डेविट और क्रेडिट कार्ड की एक निर्धारित लिमिट होती है इसलिए लोग यूपीआई और एनईएफटी व आरटीजीएस का प्रयोग अधिक मात्रा में कर रहे हैं।यदि कोई 5 से 10 का लाख के गहने खरीदता है तो वह अलग अलग आईडी से भुगतान करवा रहे हैं। त्योहारी मौसम में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।दीपावली के प्रमुख त्योहार से पहले पुष्प नक्षत्र में लोग सोना चांदी के अभूषणों की खरीदारी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। पर चुनाव के चलते नगदी रखकर खरीददारी करने में परेशानी आ रही है। जिसका सामधान भी लोगों ने निकाल लिया । सराफा कारोबार में चुनाव के चलते 80 फीसद भुगतान आनलाइन हो रहा है। लोग भुगतान के लिए तरह तरह के आनलाइन माध्यम अपना रहे हैं।इसलिए कारोबार तेजी से बढ़ा है और दीपावली इस बार सराफा की अच्छी रहने वाली है। क्योंकि सोना चांदी के डिजाइनर आभूषणों का व्यापार करने वाले जमकर आफर की बरसात कर रहे है। जिसे देखकर ग्राहक भी खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं।

Leave a comment