शिकायत के डर से छोटा कैश भी नहीं छोड़ रहे इधर कलेक्टर बोले-मौके पर ले सकते हैं निर्णय

लोकमतसत्याग्रह/ विधानसभा चुनाव में एफएसटी-एसएसटी की टीमें छोटे कैश को भी नहीं छोड़ रहीं हैं। त्योहारी सीजन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण डर है, कहीं कोई शिकायत न हो जाए कोई आरोप न लगा दे। इसी कारण एफएसटी और एसएसटी के अधिकारी छोटे कैश में भी मौके पर कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं, जबकि संतुष्ट होने के बाद वे कैश को तत्काल लिखापढ़ी कर छोड़ भी सकते हैं। इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी स्पष्ट किया है कि छोटी राशि की जांच-पड़ताल कर मौके पर जांच दल के अधिकारी कैश को छोड़ सकते हैं, निर्णय ले सकते हैं। वहीं अब तक लगभग पौने तीन करोड़ की धनराशि और 85 लाख रुपये मूल्य की लगभग साढ़े 94 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई है और तीन करोड़ से ज्यादा के गहने व धातु जब्त की गई है। मंगलवार को प्रशासन की ओर से यह आंकड़े जारी किए गए हैं। जिले में विधानसभा आम चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये अभियान बतौर अवैध धनराशि, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की जब्ती जारी है। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वाहनों की जांच के लिये 18 नाके स्थापित किए गए हैं। सीमावर्ती नाकों सहित इन नाकों पर एसएसटी 24 घंटे निगरानी रख रही है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी व अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी कार्रवाई

·  ग्वालियर ग्रामीण में अब तक 4 लाख 28 हजार रूपए की धनराशि और लगभग साढ़े सात लाख रूपए लागत के 6 हजार 537 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गई है।

·  विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत अब तक लगभग एक करोड़ 31 लाख रूपए की धनराशि और लगभग 3 लाख रूपए से अधिक मूल्य की 2 हजार 538 लीटर अवैध शराब व साढ़े 3 लाख रूपए से अधिक मूल्य के 3705 ग्राम अन्य अवैध मादक पदार्थ जब्त हो चुके हैं।

·  ग्वालियर पूर्व में अब तक लगभग 21 लाख रूपए की धनराशि व 6 लाख रूपए से अधिक मूल्य की लगभग 6 हजार 467 लीटर अवैध मदिरा और लगभग 67 लाख रूपए मूल्य के 5 लाख 12 हजार ग्राम से अधिक अन्य मादक पदार्थों की जब्ती हुई है।

·  ग्वालियर दक्षिण में लगभग 66 लाख 18 हजार रूपए की धनराशि व लगभग पौने दो लाख रूपए मूल्य की 6 हजार 397 लीटर से अधिक अवैध मदिरा जब्त की गई है।

·  भितरवार के अंतर्गत लगभग 18 लाख रूपए की धनराशि और लगभग 54 लाख रूपए मूल्य की 62 हजार लिटर से अधिक अवैध मदिरा जब्त हुई है।

·  डबरा (अजा) के अंतर्गत लगभग सवा 4 लाख रूपए की धनराशि व लगभग 12 लाख रूपए मूल्य की करीबन 10 हजार 622 लिटर से ज्यादा अवैध मदिरा जब्त की गई है।

आमतौर पर छोटा मोटा कैश लेकर चलना आम है और त्यौहारी सीजन भी है। छोटी राशि को एफएसटीएसएसटी के जांच दल मौके पर जांच करने के बाद संतुष्ट होकर छोड़ सकते हैं, निर्णय भी कर सकते हैं। बड़ी राशि की जांच कर जब्ती जरूरी भी होती है जिससे पूरी पड़ताल की जा सके। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे।

अक्षय कुमार सिंह, कलेक्ट

Leave a comment