त्योहार पर मिलेगी भरपूर बिजली, कंपनी ने तैनात किए अफसर

लोकमतसत्याग्रह/दीपावली त्योहार को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने कई चरण में तैयारियां की हैं। बिजली सप्लाई निर्बाध रहे इसके लिए जोन कार्यालयों पर सहायक प्रबंधक से लेकर उप महाप्रबंधक की ड्यूटी लगाई गई है। महाप्रबंधक शहर वृत्त नितिन मांगलिक ने उप महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वह उपकेंद्रों की निगरानी कर कर्मचारियों की ड्यूटी व्यवस्था बनाए रखने तैनात रहेंगे।

ट्रिपिंग पर फोकस

ट्रिपिंग पर पूरा फोकस किया गया है। कहीं भी समस्या सामने न आए इसके लिए विभिन्न जोन पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो निगरानी रखेंगे। अगर ट्रिपिंग संबंधी कोई शिकायत आती है तो समय पर उसका निराकरण किया जाएगा।

लो वोल्टेज

अगर कंट्रोल रूम में लो वोल्टेज की समस्या संबंधी शिकायत आती है तो संबंधित क्षेत्र के सब स्टेशन के कर्मचारी तत्काल रिस्पांस करेंगे और मौके पर जाकर समस्या का समाधान करेंगे।

अतिरिक्त कर्मचारी

सुबह से लेकर रात तक कहीं भी बिजली गुल न हो और अगर बिजली जाए तो तत्काल समस्या दूर की जाए। इसके लिए सब स्टेशन में अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए जाएंगे। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्युत व्यवस्था बेहतर रखने के लिए महाप्रबंधक शहर वृत्त ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में उप महाप्रबंधक एसटीएम प्रीती बरया को रोशनी घर परिसर में उपस्थित रहकर उपकेंद्रों की निगरानी करने के निर्देश मिले हैं। इसके साथ ही सभी जोन के उप महाप्रबंधक अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी आवश्यकता अनुसार लगाएंगे। उप महाप्रबंधक उच्चदाब संधारण रोशनी घर पर उपस्थित रहकर सभी लाइनों की निगरानी करेंगे, साथ ही कर्मचारियों की आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाएंगे।

Leave a comment