लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम घंटों प्रचार का ट्रेंड चेंज हुआ है। अमूमन चुनाव प्रचार के अंतिम घंटों में बड़े व प्रभावशाली नेताओं की चुनावी सभाएं करा कर मतदाताओं को मानस व मन बदलने का प्रयास किया जाता था। इस बार के विधानसभा चुनाव के अंतिम घंटों में भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी सभाओं की बजाए रोड-शो व बड़ी-बड़ी रैलियां निकालने को प्राथमिकता दी है। नगर में बुधवार को भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने झंडे, बैनर व बैंड बाजों के साथ भारी संख्या कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रैलियां निकालकर मतदाताओं तक पहुंचने की पूरी कोशिश की। इन रैलियों के साथ ही चुनावी शोर-गुल व जनसंपर्क पर बुधवार की शाम छह बजे से विराम लग गया है। अब दोनों दलों ने मतदान के लिए ब्यूह रचना बनाना शुरु कर दी है।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा
भाजपा -ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो किया और क्षेत्र में जनसंपर्क भी अनवरत रूप से जारी रखा। रोड शो की समाप्ती के बाद माया सिंह ने क्षेत्र के प्रमुख लोगों के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा।
कांग्रेस– ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी डा सतीश सिकरवार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र गीता कालोनी व दाल बाजार में जनसंपर्क किया। उसके बाद भगत सिंह नगर अन्य क्षेत्रों में बैठकें कर लोगों से संवाद किया।
ग्वालियर- दक्षिण
काग्रेस -ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने रोकडिया सरकार की पूजा अर्चना कर महारैली निकाली। महारैली में काफी संख्या में लोग शामिल थे। यह रैली जनकगंज मोर बाजार, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली गस्त का ताजिया, पहुंचे, यहां से राम मंदिर, पाटनकर दौलतगंज होते हुए हेमु कालाणी चौक पर रैली का समापन किया।
भाजपा– भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो किया।
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र
भाजपा– भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर अस्पताल से डिस्चार्च होने के बाद चुनाव प्रचार में उतर गए। प्रद्युम्न सिंह ने बुधवार की सुबह कांच मिल, पाताली हनुमान व हजीरा चौराहे पर दोपहर तक जनसंपर्क किया और दोपहर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो में शामिल हुए।
कांग्रेस– कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने झंडे- बैनर के साथ जनसमुदाय के साथ कोटेश्वर मंदिर से रैली प्रांरभ की। सुनील शर्मा ने नगर के प्रमुख बाजारों में लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा। चुनाव प्रचार थमते ही बैठकों का सिलसिला शुरु कर दिया।
ग्वालियर ग्रामीण
ग्रामीण विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने ग्रामीण क्षेत्रों जनसंपर्क किया, और कांग्रेस प्रत्याशी ने कई जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाएं लीं।


