उद्घाटन के दो महीने बाद जिला अस्पताल में अब मिलना शुरू होगा परामर्श

लोकमतसत्याग्रह/जिला अस्पताल में मरीजों को परामर्श मिलना शुरू नहीं हो सका। जबकि भवन का उद्घाटन 30 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर चुके हैं। उद्घाटन के दो महीना गुजरने के बाद भी मरीजों केलिए पूरी तरह से अस्पताल तैयार नहीं हो सका। हालात यह है कि मरीजों को परामर्श लेने के लिए प्रसूतिगृह जाना पड़ता है और भर्ती जिला अस्पताल में किया जाने लगा है। अस्पताल को पूरी तरह से शुरू होने में अभी करीब एक महीने का वक्त और लगेगा। तबतक मरीजों को इसी तरह से परेशान होना पड़ेगा। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का दाबा है कि अगले दो दिन में वह ओपीडी भी जिला अस्पताल में शुरू कर देंगे।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल का उन्नयन कार्य करने के चलते अगस्त के आखिर में खाली करा दिया गया था। जिसके बाद 30 सितंबर को आधे अधूरे भवन का चुनाव के चलते केन्द्रीय मंत्री ने भवन का उद्घाटन कर दिया था।तब यह कहा गया था कि दस दिन में जिला अस्पताल मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन आज तक जिला अस्पताल में मरीजों को पूरी तरह से उपचार मिलना संभव नहीं हो सका।

आईपीडी शुरू होने में लगे दो महीने

जिला अस्पताल दो महीने बाद आईपीडी शुरू होने के बाद अब ओपीडी शुरू की जानी है। लेकिन ओपीडी के लिए नवनिर्मित कक्ष अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हो सके। इसलिए पुराने कक्ष में ही सोमवार से ओपीडी शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पुराने दस कक्ष है जो पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल उन्हीं में डाक्टरों काे बैठाकर ओपीडी शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि जो नवीन बीस कक्ष बनाए गए है उन्हें तैयार होने में वक्त लगेगा।

उद्घाटन के बाद इन अस्पतालों में ताला

बिरला नगर प्रसूतिगृह का नया 50 बेड का भवन बनकर तैयार है। जिसका उद्घाटन भी किया जा चुका है। लेकिन इस भवन को अभी मरीजों के लिए नहीं खोला जा सका। बताया गया है कि इस भवन काे अब 100 बेड का बनाया जा रहा है। जिसको लेकर शासन से फंड स्वीकृत हो चुका है अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस कारण से मरीजों के लिए अस्पताल का ताला नहीं खोला जा सका।

जिला अस्पताल में आइपीडी और जांच होने लगी हैं। सोमवार से ओपीडी शुरू हो जाएगी। अभी जो पुराने कक्ष मौजूद है उन्हीं में डाक्टर बैठकर मरीजों को परामर्श देंगे।

डा आलोक पुरोहित , आरएमओ जिला अस्पताल

Leave a comment