लोकमतसत्याग्रह/राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक एमयू नायर ने रविवार को कहा कि भारतीय साइबरस्पेस को वैश्विक औसत की तुलना में लगभग दोगुने साइबर घटनाओं का सामना करना पड़ता है। नायर ने सिनर्जिया कॉन्क्लेव 2023 में एलाइनिंग टेक्नोलॉजीज टू फ्यूचर कॉन्फ्लिक्ट्स विषय पर एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में औसतन करीब 1.54 अरब अमेरिकी डॉलर के लिए रैंसमवेयर हमला किया गया, जो 2022 के बाद से दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा, ये तो बहुत मामूली हिस्सा मात्र है क्योंकि इनमें से कई घटनाएं तो दर्ज तक नहीं होतीं।
नियंत्रण के लिए मिलकर करना होगा काम
नायर ने कहा कि भारतीय साइबरस्पेस में पिछले छह महीनों के दौरान औसतन 2127 बार साइबर हमलों की घटनाएं सामने आईं जो वैश्विक औसत 1108 से कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि साइबरस्पेस में ऐसी घटनाओं को रोकने और नियंत्रित करने के लिए सभी देशों के मिलकर काम करने का समय आ गया है।


