शहर में अन्नकूट का आयोजन, अचलेश्वर न्यास बनवा रहा 40 हजार भक्तों को प्रसादी

लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा चुनाव के बाद अब अन्नकूट का दौर शुरू हो चुका है। रविवार को शहर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा अन्नकूट आयोजित किए गए। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण की। इसी क्रम में सोमवार को श्रीअचलेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें करीब 40 हजार भक्तगण प्रसादी ग्रहण करेंगे। जिसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा 80 रुपये का कूपन भी जारी किया गया है।

श्रीअचलेश्वर महादेव मंदिर न्यास के अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट सोमवार की शाम को 5 बजे शुरू होगा। अन्नकूट के लिए दो टेबल लगाए जाएंगे जिससे प्रसाद का वितरण होगा। इस दिन मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। वहीं गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

150 लोगों की टीम कर रही प्रसादी तैयार

अचलेश्वर न्यास के व्यवस्थापक सचिव सृष्टि शिवहरे ने बताया कि रविवार सुबह से बूंदी और फिलोरी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।प्रसादी बनाने का काम हलवाई पदम सिंह कुशवाह और उनकी 150 कारीगरों की टीम कर रही है। रविवार से भक्तों के लिए प्रसादी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को भगवान अचलनाथ का भोग लगाने के बाद शाम 5 बजे से भक्तों को प्रसादी बांटी जाएगी। प्रसादी के पैकेट बांटने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए दो अलग-अलग काउंटर होंगे। वहीं जो भक्त मंदिर पर ही प्रसादी ग्रहण करना चाहता है, उसके लिए मंदिर के सामने स्थित गली में पंडाल लगाया जाएगा। भक्तों को कूपन देने के लिए 4 काउंटर रहेंगे।

30 क्विंटल का बनेगा रामभाजा

अचलेश्वर न्यास द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 क्विंटल सब्जी का रामभाजा तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा 7 क्विंटल की मूंग दाल की बूंदी,15 क्विंटल आटे की पूड़ी तैयार होगी। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।

Leave a comment