एमडी बोले- वसूली का लक्ष्य पूरा करो, जिन्होंने नहीं किया उनको कारण बताओ नोटिस थमाओ

लोकमतसत्याग्रह/मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने गुरुवार को रोशनी घर स्थित स्काडा सेंटर में ग्वालियर रीजन के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान वसूली लक्ष्य को लेकर एमडी मिश्रा अफसरों से नाराज हुए।

उन्होंने कहा कि वसूली का लक्ष्य पूरा करो, जिन लोगों ने वसूली लक्ष्य में लापरवाही बरती है उनको शोकाज नोटिस थमाओ। वसूली लक्ष्य शून्य रहने पर भिंड जिले के अमायन जेई और श्योपुर जिले के गसवानी जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए। कंपनी के एमडी मिश्रा ने राजस्व वसूली, बिजली चोरी, रिकवरी एक्ट पर बैठक में खासा जोर दिया। शहर वृत्त का राजस्व वसूली लक्ष्य कम होने पर कंपनी के एमडी मिश्रा ने अफसरों को लताड़ भी लगाई। उन्होंने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर तक लक्ष्य काफी कम है। ऐसा नहीं चलेगा। लक्ष्य की पूर्ति के लिए मैदान में उतरो। उन्होंने कहा कि रोजाना दस कनेक्शन चेक करने थे आप लोग यह काम भी नहीं कर सके। कंपनी के एमडी ने कहा कि निचली बस्तियां जहां 90 प्रतिशत चोरी हो रही है उसे रोकने के लिए वहां के ट्रांसफार्मर से सप्लाई रोकी जाए। व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में खराब मीटर बदले जाएं।

पाश मशीन से स्पाट बिलिंग ही देना है ऐसी शिकायत आ रही हैं कि स्पाट बिलिंग नहीं दी जा रही है। बैठक में रीजन के जीएम, डीजीएम, मैनेजर उपस्थित थे। कंपनी की बिजिलेंस टीम के कामकाज पर कंपनी के एमडी मिश्रा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के प्रकरण में पंचनामा मौके पर नहीं बनाए जा रहे हैं। अब पंचनामा मौके पर तैयार कर उपभोक्ता को दिए जाएं। बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई करें। दस हजार से ज्यादा वाले बकायादारों के कनेक्शन काटकर वसूली अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश एमडी मिश्रा ने दिए।

Leave a comment