एआई में युवाओं की रुचि देख गूगल ने शुरू किया फ्री आनलाइन कोर्स

लोकमतसत्याग्रह/इन दिनों आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस हर किसी की जुबान पर है, लगातार इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। शायद यही वजह है कि इस विषय को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। युवाओं की इसमें रुचि के चलते गूगल ने एक फ्री आनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। गूगल द्वारा शुरू किए गए इन फ्री आनलाइन कोर्सेज की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर इस विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्सेज न केवल एआई के क्षेत्र में आपकी योग्यता को बढ़ाएंगे, बल्कि बेहतर करिअर निर्माण के लिए पोर्टफोलियो लिंक बनाने में भी आपकी मदद करेंगे। बता दें कि इसके लिए इच्छुक आवेदक गूगल क्लाउड के इस आधिकारिक लिंक https://tinyurl.com/325ntwe6 पर जाकर आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यह कोर्स निश्शुल्क करवाता है गूगल

इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई

इस फ्री आनलाइन कोर्स में पहला नाम इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई है। जिसमें शुरुआती वक्त में माइक्रोलर्निंग कोर्स का मुख्य उद्देश्य जेनरेटिव एआई के विभिन्न टूल्स से युवाओं का परिचय करवाया जाता है, जिसमें जेनरेटिव एआई क्या है, इसका उपयोग कैसे किया जाता है और जेनरेटिव एआई पारंपरिक मशीन लर्निंग से किस तरह अलग है इसके बारे में बताया जाता है। बता दें कि कोर्स में पंजीकरण करने के बाद आपको 22 मिनट का वीडियो लेक्चर, नोट्स एवं क्विज जैसे आनलाइन स्टडी मटेरियल प्रदान किया जाता है।

लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स

लार्ज लैंग्वेज माडल्स कोर्स के लिए पंजीकरण कर आप जान सकेंगे कि लार्ज लैंग्वेज माडल (एलएलएम) क्या है, इसका उपयोग कहां किया जा सकता है, आप एलएलएम के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ट्यूनिंग का उपयोग कैसे कर सकते हैं । इस कोर्स में 15 मिनट का वीडियो लेक्चर, विषयों से संबंधित नोट्स और क्विज शामिल हैं। आठ घंटे के इस फ्री आनलाइन कोर्स में गूगल टूल्स को भी शामिल किया गया है।

रिस्पान्सिबल एआई एवं जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स

यह आठ घंटे का कोर्स है। इस के पाठ्यक्रम में रिस्पान्सिबल एआई क्या है, गूगल अपने उत्पादों में रिस्पान्सिबल एआई को क्यों लागू करता है जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया गया है। इसके अलावा जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स में जेनरेटिव एआई को भी बखूबी समझाया गया है। रिस्पॉन्सिबल एआई कोर्स में पंजीकरण करने के बाद आपको गूगल 7 एआई सिद्धांतों के बारे में जानकारी भी मिलेगी।

Leave a comment