मध्यप्रदेश में जो सांसद विधानसभा का चुनाव जीते, वो संसद की सदस्यता से देंगे इस्तीफा

लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश ने शिवराज सिंह को एक बार फिर से गले लगा लिया। भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले और मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं। प्रदेश में पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिला है। 230 में से 160 से अधिक सीटें बीजेपी ने जीती हैं। वहीं कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट गई।

चुनाव जीतने वाले सांसद छोड़ेंगे सांसदी
मध्यप्रदेश में भाजपा ने इस बार सात सांसदों को मैदान में उतारा था। इसमें पांच ने जीत हासिल की है। प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से, नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, रीति पाठक सीधी से, उदय प्रताप गाडरवाड़ा से, राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से जीते हैं। अब खबर है कि जो सांसद विधानसभा का चुनाव जीता है, वो अब संसद की सदस्यता से इस्तीफा सौंपेगे। ये भी जानकारी है कि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक कल शाम 5:30 बजे। पार्टी की आगामी गतिविधियों पर होगी चर्चा।

रमेश मेंदोला की मांग, सीएम बनें कैलाश विजयवर्गीय
प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले रमेश मेंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है। प्रदेश में चुनावी समय में ऐसा बयान सामने आना चौंकाने वाला है। रमेश मेंदोला ने कहा कि जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। लोग कैलाशजी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं। 

विश्वास कैलाश सारंग की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल 
नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग की जीत को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सारंग की जीत पर सोमवार को कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने करोंद सहित विभिन्न स्थानों पर जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। इस दौरान ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मिठा किया। इससे पहले सारंग ने छोला स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में शाष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया।

Leave a comment