लोकमतसत्याग्रह/नई सरकार से 1 किलोवाट तक के लोड वाले 60 हजार 161 बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिल माफ होने की आस जाग गई है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में एक किलोवाट तक का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने की घोषणा राजनीतिक दलों द्वारा की गई थी। ऐसे में शहर वृत्त के चार जोन में बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 60 हजार तक पहुंच गई, लेकिन बिजली बिलों पर अस्थगित राशि लिखा था। जिससे बिल माफ को लेकर उपभोक्ताओं में असमंजस बना रहा। लेकिन अब भाजपा सरकार आने के बाद बिल माफ होने की आस उपभोक्ताओं को हैं। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन कंपनी ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। सिटी सर्किल के चार जोन में 60 हजार 161 उपभोक्ताओं की 13472.81 लाख बिल की राशि कंपनी द्वारा स्थगित की गई थी। नई सरकार द्वारा एक सीमा तक बिजली खपत करने वाले बकायादारों के बिल माफ करने जैसी घोषणा होने से पहले ही बिजली कंपनी द्वारा अपना बकाया वसूलने के अभियान को तेज कर दिया है। सरकार के दबाव में पहले तो बिजली कंपनी ने बकायादारों पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो गए वैसे ही बिजली कंपनी ने वसूली अभियान को गति दे दी।
फैक्ट फाइल
जोन उपभोक्ता स्थगित राशि
दक्षिण जोन 8478 1291.23 लाख
पूर्व जोन 17292 3833.17 लाख
उत्तर जोन 22266 7552.97 लाख
कुल स्थगित राशि: 13472.81 लाख कुल उपभोक्ता: 60161
1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्थगित करने के आदेश भोपाल से मिले थे। अब जो भी आदेश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
राजीव गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, ग्वालियर रीजन


