फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई:18 आउटसोर्स की सेवा समाप्त, 127 का वेतन काटा; भोपाल समेत 9 जिलों में सख्ती

लोकमतसत्याग्रह/बिजली के फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने पर बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। 18 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है तो 127 कर्मचारियों का वेतन काटा गया है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 9 जिलों में यह कार्रवाई की गई है। 78 मीटर वाचकों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों ने बताया कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश थे। इसके चलते ही कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत राजगढ़, भिंड, अशोकनगर, नर्मदापुरम, दतिया, शिवपुरी और बैतूल में एक-एक, भोपाल में छह एवं ग्वालियर में पांच कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की गई है। आदेशों की अवहेलना और मीटर वाचन में गड़बड़ी के आरोप में उन्हें सेवा से पृथक किया गया है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए। मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।

Leave a comment