लोकमतसत्याग्रह/भाजपा के सबसे सीनियर व रहली से नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव ने गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। सुबह 11 बजे राजभवन में गवर्नर मंगुभाई पटेल ने उनको शपथ दिलाई।
नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा, जो 21 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर पद की शपथ लेंगे। वही इस सत्र का संचालन करेंगे। इसके लिए अधिसूचना आज ही जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कमिश्नर और कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा- विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। सभी कलेक्टर यात्रा से संबंधित समितियों के गठन और अन्य कार्यवाही पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इसको लेकर वे शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। उन्होंने कलेक्टरों को यात्रा में होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रिपोर्ट समितियों के माध्यम से भेजने को कहा।
मुख्यमंत्री इसके बाद एसीएस की बैठक लेंगे। वे इससे पहले प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
ऐसी है प्रोटेम स्पीकर की व्यवस्था
प्रोटेम स्पीकर का जिक्र संविधान के अनुच्छेद 180(1) में है। इसमें प्रावधान है कि जब विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद रिक्त हो तो कार्यालय के कर्तव्यों का पालन ऐसे विधानसभा सदस्य द्वारा किया जाना चाहिए, जिसे राज्यपाल नियुक्त कर सकते हैं। आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर चुना जाता है। इस मामले में वरिष्ठता सदन में सदस्यता से देखी जाती है न कि सदस्य की उम्र से तय की जाती है। संवैधानिक परंपरा के अनुसार प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के लिए कोई विशिष्ट संवैधानिक या वैधानिक प्रावधान नहीं है।
उमा भारती ने कैबिनेट के फैसलों को अहम बताया
उमा भारती ने डॉ. मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने X पर लिखा, ‘मोहन यादव की कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय किए- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउड स्पीकर पर रोक।
उमा ने लिखा, ‘दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं। उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। नए मुख्यमंत्री एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।’
बुधवार को ही शपथ लेने के बाद डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, जहां भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।‘
राजभवन में मोदी के साथ एक घंटे चली मीटिंग
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ राजभवन पहुंचे। यहां करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री 1:40 बजे राजभवन से स्टेट हैंगर के लिए रवाना हो गए।
पहली ही कैबिनेट बैठक में लिए कई अहम फैसले
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। मांस या अंडे की अवैध दुकानों पर सख्ती की जाएगी। लाउड स्पीकर/डीजे के इस्तेमाल को लेकर भी अहम आदेश जारी किया गया है।
ये हैं बड़े फैसले
- तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर/डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- खुले में मांस या अंडे की दुकान लगाने पर सख्ती होगी। नियमों के तहत व्यवसाय किया जा सकेगा।
- हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। जहां नई शिक्षा नीति के तहत सभी प्रकार के कोर्स की पढ़ाई हो सकेगी।
- स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की जाएगी। दस्तावेज का एक सुरक्षित डेटा बनेगा। सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी इसे चेक कर सकेंगी। सभी 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी में ये लागू होगा।
- आदतन अपराधियों पर सख्ती होगी। दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे अपराधी जमानत पर बाहर आएंगे तो उनकी जमानत निरस्त की जाएगी।
- तेंदूपत्ता बोनस प्रति बोरा 3 हजार रुपए से 4 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है।
- धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर/डीजे पर रोक
कैबिनेट बैठक के बाद गृह विभाग ने लाउड स्पीकर/डीजे के इस्तेमाल को लेकर एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल या अन्य स्थानों पर तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर/डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। - तय मानकों से ज्यादा तेज आवाज में लाउड स्पीकर नहीं बजाए जाएंगे। शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता जांच करेगा। जिला स्तर पर तीन सदस्यीय उड़नदस्ता गठित किया जाएगा। शिकायत की जांच तीन दिन में पूरी की जाएगी।
- थाना स्तर पर ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाई जाएगी, जहां तेज आवाज में लाउड स्पीकर और डीजे बजाए जाते हैं। इसकी रिपोर्ट 31 दिसंबर 2023 तक सबमिट होगी। इसके लिए जिला स्तर पर वीकली रिव्यू मीटिंग होगी। आदेश के मुताबिक ऐसे मामलों में धर्म गुरुओं से संवाद और समन्वय के आधार पर लाउड स्पीकर को हटाने की कोशिश की जाएगी।
सरकारी दफ्तरों में बदलने लगे तस्वीर
प्रदेश में नए सीएम बनने का असर इंदौर में भी दिखने लगा है। नगर निगम सहित सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री की तस्वीर बदली जा रही है। गुरुवार को नगर निगम में सीएम डॉ. मोहन यादव की तस्वीर लगा दी गई।
नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने पर जब शिवराज वापस जाने लगे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। सुरक्षाकर्मी कुछ देर के लिए असहज हो गए। मामा-मामा के नारे लगे तो शिवराज ने हाथ जोड़कर अभिवादन करना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्राइवर को कार की साइड विंडो खोलने के लिए कहा। वे कुछ वक्त तक कार में बैठे-बैठे ही लोगों से हाथ मिलाते रहे। इस बीच एक महिला आई और कहा, ‘भैया आप चिंता मत करो, आप प्रधानमंत्री बनोगे।’
मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन किया। नए CM के महाकालेश्वर मंदिर आगमन पर गर्भगृह और नंदी हॉल को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया। पहली बार किसी मुख्यमंत्री के लिए मान सरोवर से नगाड़ा गेट तक रेड कार्पेट बिछाया गया।


