लोकमतसत्याग्रह/माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकंडरी और हाई स्कूल की परीक्षा की मार्कशीट में खेल प्रतियोगिताओं के अंक महायोग (टोटल) में नहीं जोड़े जाएंगे। इन्हें अलग से प्रदर्शित किया जाएगा। इस तरह के निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से 25 जनवरी तक विद्यार्थियों के खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने संबंधी जानकारी तय प्रोफॉर्मा में मांगी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपसचिव द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर वर्ष 2023-2024 के खेलों में अनुमोदित सूची के अनुसार नाम अंकित हो एवं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी जो हाईस्कूल अथवा हायर सेकंडरी में नियमित रूप से अध्ययनरत रहकर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तथा वर्तमान सत्र में राज्य, राष्ट्रीय, एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, उन विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। यह अंक मार्कशीट में अलग से प्रदर्शित किए जाएंगे। किसी विषय के साथ अथवा टोटल में इन अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से राज्य, राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों की सूची कक्षावार, विद्यार्थियों के रोल नंबर, ऑनलाइन आवेदन क्रमांक, परीक्षा वर्ष 2024 का प्रवेश पत्र, खेल प्रमाण पत्र सहित दस्तावेजों को प्रमाणित कर निर्धारित प्रोफॉर्मा में 25 जनवरी तक भेजने के लिए कहा है।
विद्यार्थियों को यह होगा फायदा मार्कशीट में खेल के बोनस अंक अलग से जुड़ने से इस मार्कशीट का उपयोग विद्यार्थी कहीं भी करेगा तो उसे अलग से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों की तुलना में खेल के आधार पर उसके प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दिखाई नहीं देगी, लेकिन उसकी खेल विधा का उल्लेख स्पष्ट दिखाई


