नए सीएम का पहला आदेश, अलर्ट मोड में पुलिस:गुरुवार शाम को निकलेगा फ्लैग मार्च, शुक्रवार से होगा एक्शन

लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित चुने गए बीजेपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद ग्वालियर में भी प्रशासन हरकत में आ गया है। सीएम की शपथ ग्रहण करते ही मोहन यादव ने आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस मछली बिकने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सीएम का आदेश जारी होते ही ग्वालियर में जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी धर्म के धर्म प्रमुखों के साथ ही शहर के मैरिज गार्डन संचालक, डीजे संचालकों को बुलाया गया। प्रभारी कलेक्टर और SP ने सभी को सीएम के नए आदेश के बारे में समझाया और सहयोग करने की अपील की। सभी ने एक और में मध्य प्रदेश सरकार के फैसले पर अमल करने की बात कही और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Leave a comment