17 जनवरी को शुभारंभ की तैयारी,1300 मैनपावर हुई, दो जीएम बढ़ाए

लोकमतसत्याग्रह/राजमाता विजयाराजे सिंधिया नए एयर टर्मिनल का शुभारंभ 17 जनवरी को करने की तैयारी है। नागरिक उडययन मंत्रालय से लेकर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के वरिष्ठ अफसरों के लिए यही प्रोजेक्ट फोकस में आ गया है और इसके लिए दिन-रात मोड में काम कर 1300 का मैनपावर लगा दिया गया है। प्रोजेक्ट को हर हाल में शुभारंभ तिथि तक पूरा करने के लिए अभी तक जो एक जीएम प्रोजेक्ट काम देख रहे थे उसकी जगह दो और जीएम बढ़ा दिए गए हैं। बेंगलुरू-चंदेली से अधिकारी यहां आ गए हैं। ठेकेदार कंपनी केपीसी का वरिष्ठ प्रबंधन यहीं जमा हुआ है। दो दिसंबर को नागरिक उडययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे और नाराजगी का यह असर है। अयोध्या एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा। ग्वालियर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर शुक्रवार थी जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।

बता दें कि ग्वालियर में महाराजपुरा में देश का सबसे तेज बनने का दावा करने वाला ग्वालियर एयर टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। इसे पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है जिसे पहले सितंबर, फिर अक्टूबर ,15 दिसंबर तक पूरा करने का दावा किया गया लेकिन प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका। अभी भी एयरपोर्ट के तैयार होने में काफी काम बाकी है। बीते दो दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का रिव्यू करके केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर आए थे और दो घंटे पूरे एयर टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस दौरान एएआइ के चेयरमैन संजीव कुमार, निर्माण कंपनी केपीसी के एमडी अनिल कुमार, जीएम प्रोजेक्ट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी साथ में रहे। सिंधिया यहां निर्माण करने वाली कंपनी से लेकर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया सहित एजेंसियों के अधिकारियों के सामने नए एयर टर्मिनल को देखकर खामियां बताते गए और अधिकारियों पर कोई जवाब नहीं था। फिनिशिंग वर्क में सबसे ज्यादा खामियां सामने आईं व प्रोजेक्ट में देरी को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी दिखी थी।

189 इंजीनियर-सुपरवाइजर,जोर-शोर से हो रहा काम

नए एयर टर्मिनल के प्रोजेक्ट को अब बड़ी तेजी से पूरा किया जा रहा है। टर्मिनल के काम में 189 इंजीनियर-सुपरवाइजर लगाए गए हैं जिससे अब किसी भी हाल में प्रोजेक्ट की तिथि आगे न बढ़ानी पड़े। इसके अलावा दिल्ली से एएआइ के अधिकारियों की टीम यहां मानीटरिंग कर रही है। इसके साथ ही विभाग के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी विजिट कर रहे हैं। हर एक से दो दिन में उच्च अधिकारियों की टीम आकर काम की प्रगति देख रही है। केपीसी के एमडी का भी ग्वालियर प्रोजेक्ट पर फोकस है।

प्रदेश का सबसे बड़ा टर्मिनल,पीएम से कराएंगे उदघाटन

प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल सबसे बड़ा व भव्य होने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा जिसका शुभारंभ होगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों से पहले ही यह देश का समर्पित कर दिया जाएगा जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराया जाएगा।

Leave a comment