ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के टेंडर जारी, नोएडा तक का सफर तीन घंटे में होगा तय

लोकमतसत्याग्रह/ नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) ने ग्वालियर से आगरा के बीच प्रस्तावित 88.40 किमी लंबे नए सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के टेंडर जारी कर दिए हैं। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण तीन टुकड़ों में कराया जाएगा, जिसके लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए गए हैं। एक्सप्रेस वे की कुल लागत 2497.84 करोड़ रुपये रखी गई है और आगामी 30 जनवरी को यह टेंडर खोले जाएंगे। कंपनियों को 36 महीने के अंदर एक्सप्रेस वे का निर्माण करना होगा।

आगरा की दूरी 33 किमी हो जाएगी कम

यह एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद आगरा की दूरी 33 किमी कम हो जाएगी। सिर्फ एक घंटे के अंदर आगरा पहुंचा जा सकेगा, जबकि नोएडा तक का सफर सिर्फ तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। वर्तमान ग्वालियर-आगरा हाइवे की लंबाई लगभग 121 किमी है और यह फोर लेन है। यह हाइवे मुरैना और धौलपुर के आबादी क्षेत्रों से होता हुआ निकलता है, जिसके कारण जाम के हालात बने रहते हैं, साथ ही वाहनों की गति सीमा भी कम रहती है। ग्वालियर से आगरा तक पहुंचने में ही दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है।

आउटर रिंग रोड से यह एक्सप्रेस वे जुड़ेगा

नए सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के निर्माण की शुरूआत आगरा की ओर से की जाएगी। आगरा में निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड से यह एक्सप्रेस वे जुड़ेगा। यह आगरा के 14, धौलपुर के 18 और मुरैना के 30 गांवों से गुजरता हुआ ग्वालियर से ग्राम सुसेरा में आकर समाप्त होगा। ग्राम सुसेरा में इस एक्सप्रेस वे को वर्तमान ग्वालियर बायपास से जोड़ा जाएगा। ऐसे में, वर्तमान हाइवे और एक्सप्रेस वे के बीच की दूरी आठ किमी होगी। लोग ग्वालियर शहर में प्रवेश के लिए निरावली या फिर बड़ागांव रूट भी चुन सकेंगे।

Leave a comment