कमेटी के सामने बोले उपभोक्ता-पैसे न देने पर विजिलेंस बना देती है प्रकरण

लोकमतसत्याग्रह/विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम पर जबारियां बिजली चोरी का प्रकरण बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। गुरुवार को सिटी सर्किल कार्यालय में उपमहाप्रबंधक के कक्ष में चोरी के प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठी कमेटी के सामने उपभोक्ताओं कहा कि पैसे न देने पर विजिलेंस टीम प्रकरण बना देती है।मामले को रफा दफा करने के लिए भी पैसे मांगे जाते हैं। हमने नहीं दिए तो प्रकरण यहां तक पहुंचा दिया गया।

मुरार से आए दो उपभोक्ता कमेटी के सामने पहुंचे उन्होंने अपना प्रकरण उपमहाप्रबंधकों की कमेटी को बताया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की बात को अनसुना कर दिया। उपभोक्ता न्यायालय में जाने की बात कहकर वहां से चले गए। मुरार माल रोड निवासी आरसी अग्रवाल उनके प्रकरण को लेकर कमेटी ने बुलाया था। कमेटी के सामने पवन गर्ग ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा था इस दौरान विजिलेंस टीम पहुंची और मीटर नहीं होने का प्रकरण बना दिया। मामले को रफादफा करने के लिए विजिलेंस टीम के अधिकारी ने पैसे मांगे। एक परिसर में दो अलग-अलग नाम से प्रकरण बनाए गए। सुनवाई करने वाले टीम ने कहा अभी एक प्रकरण की ही सुनवाई होगी। ऐसे में पवन गर्ग कोर्ट में जाने की बात कहकर अपना पक्ष रख बाहर आ गए। मुरार निवासी इंदेश जैन भी अपने मामले को लेकर नाराज नजर आए। उनका कहना था कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। प्रकरण बनाने के लिए यह खुद ही फोटो खींच लेते हैं। इन मामले को लेकर उपमहाप्रबंधक सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि हर कोई उपभोक्ता इस तरह की शिकायत करता है।

Leave a comment