लोकमतसत्याग्रह/कोविड अलर्ट मगर जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में जांच के लिए किट तक नहीं हैं। नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर शासन स्तर से अलर्ट जारी हो चुका है, मगर स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कर पाया है। सैंपल लेने के लिए तक वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया किट (व्हीटीएम) उपलब्ध नहीं है। संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर पद्धति से जांच जीआर मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलाजी लैब व मुरार जिला अस्पताल की लैब में उपलब्ध है। वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया किट स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में संदिग्ध मरीजों की जांच नहीं हो पाएगी। बताते हैं कि सिविल अस्पताल हजीरा, जिला अस्पताल, डबरा सिविल अस्पताल, भितरवार सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर सैंपल लेने का काम पहले किया गया था, लेकिन नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अस्पताल में तैयारियां नहीं है। जबकि अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान बैठक लेकर सभी को नए वेरिएंट से निपटने की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दे चुके हैं।
शुक्रवार को फिर हुई दो संदिग्ध मरीजों की जांच
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग में शुक्रवार को दो संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में दोनों मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
जेएएच में कोरोना को लेकर माकड्रिल आज
गजराराजा मेडिकल कालेज के जयारोग्य अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर शनिवार 23 दिसंबर को माक ड्रिल की जाएगी। इसमें पुराने आइसीयू भवन में बनाए गए कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। इसे लेकर जयारोग्य अस्पताल और मेडिकल कालेज प्रबंधन ने शुक्रवार को ही जिम्मेदारी को सचेत कर दिया है। माकड्रिल के दौरान एंबुलेंस से मरीज को कोरोना वार्ड तक लोने और उसके त्वरित इलाज को लेकर व्यवस्थाएं जांची जाएंगी। इस दौरान डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को काेरोना की विशेष किट पहनना होगी। जिस जगह माक ड्रिल की जानी है, वहां एक दिन पहले ही साफ-सफाई व दूसरी व्यवस्थाओं को पूरा किया गया, ताकि ऐनवक्त कोई समस्या न आए।


