लोकमतसत्याग्रह/विशाल मेगा मार्ट में चोरी करने वाला गैंग में हाउसकीपर और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। यह अपने दो दोस्तों को ग्राहक बनाकर भेजते थे। यह लोग हजारों रुपये का सामान बकेट में रखते थे, इसके बाद गेट पर उस समय पहुंचते थे जब भीड़ होती थी। गेट पर सामान का बिल से मिलान करने की जिम्मेदारी सुरक्षा गार्ड की थी। सुरक्षा गार्ड का इशारा मिलते ही यह दोनों सामान लेकर निकल जाते थे। यह राजफाश इन लोगों ने पूछताछ में किया है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिंटो पार्क इलाके में विशाल मेगा मार्ट से लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ था। यहां काम करने वाले हाउसकीपर दिनेश कोली और सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र जाटव ने सामान चोरी करने का प्लान बनाया था। दिनेश ने अपने दोस्त धर्मेंद्र राठौर और प्रदीप राठौर को इसके लिए तैयार किया। धर्मेंद्र और प्रदीप ग्राहक बनकर पहुंचते थे। यह दोनों सप्ताह में दो दिन यहां आते थे। पहचान न हो सके, इसलिए मुंह पर मास्क भी पहनते थे। यह लोग किराना सहित अन्य सामान बकेट में रखते थे। बिल बनवाने की जगह सुरक्षा गार्ड की मिलीभगत से उस समय निकलते थे, जब भीड़ बढ़ जाती थी। ऐसे में बिल का भुगतान किए बिना ही यह लोग निकल जाते थे। आडिट में जब स्टाक गड़बड़ मिला तब इसका खुलासा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे देखे गए, जिसमें लगातार यही युवक सामान खरीदने आए। बिना बिल का भुगतान किए ही निकल गए। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने सामान भी जब्त कर लिया है।
आधी कीमत पर बाजार में बेचते थे चोरी का सामान
न लोगों ने यहां से सामान चोरी कर किराये के दो कमरे लिए, इसे गोदाम बना लिया था। यहां आधी कीमत में सामान चोरी कर बाजार में बेचते थे। कुछ दुकानें इन्होंने बताई। वहीं कुछ लोगों को सीधे भी सामान बेचा। पूछताछ में इन्होंने बताया कि पांच माह से सामान चोरी कर रहे थे।


