सीएस के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली नर्सिंग आफिसर निलंबित

लोकमतसत्याग्रह/जिला अस्पताल मुरार के सिविल सर्जन डा राजेश शर्मा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली नर्सिंग आफिसर निलंबित की गई। नर्सिंग आफिसर मधु दास का एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमें मधुदास प्रसूतिगृह की लेवर रूम इंचार्ज से बात करते हुए सीएस के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। यह आडियो इंटरनेट मीडिया पर बायरल हुआ जिसके बाद इस मामले में सीएस ने जांच बैठा दी। जांच समिति में डा पीके गर्ग, डा साधना शिवहर,डा रजनी जैन आदि ने जांच की । जांच में सामने आया कि यह भाषा मधुदास की है जिसके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डा राकेश चतुर्वेदी ने नर्सिंग आफिसर मधुदास को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश तक वह डीडी नगर डिस्पेंसरी में अपनी सेवाएं देगी और उन्हें निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Leave a comment