संभागायुक्‍त ने कहा पीएम जन-मन अभियान को गंभीरता से लें

लोकमतसत्याग्रह/सभी विभागों के मैदानी अधिकारी–कर्मचारियों को सहरिया जनजाति बाहुल्य बसाहटों में घर-घर भेजें और एक हफ्ते के भीतर सर्वे का काम पूरा कराएं। पीएम जन-मन अभियान (प्रधानमंत्री जाजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत किए जा रहे सर्वे के काम को मिशन मोड पर लें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई सामने आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह निर्देश संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने ग्वालियर–चंबल संभाग के सभी संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने संभागीय अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि अभियान की प्रगति की प्रतिदिन मानीटरिंग करें।

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने रविवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में पीएम जन-मन अभियान के क्रियान्वयन से जुड़े सभी विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार भी मौजूद थे। बैठक में संभाग आयुक्त ने सभी विभागों के संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान की सतत मानीटरिंग करें और अधीनस्थ जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर एक हफ्ते में सर्वे का काम पूरा कराएं। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पीएम जन-मन अभियान के एजेंडे पर हर पंचायत में ग्राम सभा व ग्राम पंचायतों की बैठकों का आयोजन कराएं। इसी तरह जनपद पंचायत व जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठकें भी आयोजित कराएं। इन बैठकों में पीएम जन-मन अभियान के बारे में जानकारी दें।

प्रधानमंत्री 15 जनवरी को करेंगे हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद

प्रधानमंत्री 15 जनवरी को जनजाति के हितग्राहियों से पीएम जन-मन अभियान के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे। संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि इस दिन संभाग के शिवपुरी जिले के एक हितग्राही से भी प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग में सहरिया जनजाति की कुल पांच लाख 50 हजार 385 जनसंख्या ग्वालियर व चंबल संभाग में सहरिया जनजाति की कुल जनसंख्या पांच लाख 50 हजार 385 है। इसमें ग्वालियर संभाग के पांच जिलों में तीन लाख 97 हजार 165 व चंबल संभाग के तीन जिलों में एक लाख 53 हजार 220 सहरिया जनसंख्या शामिल है।

Leave a comment