लोकमतसत्याग्रह/चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री में रविवार को शहर की यातायात एवं कानून व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारियों ने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव देते हुए कहा कि अगर पुलिस लेफ्ट टर्न फ्री, रांग साइड वाहनों का दौड़ना, तेज हार्न व अतिक्रमण मुक्त मार्ग को प्राथमिकता पर रखे तो काफी हद तक ट्रैफिक की बिगड़ती व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। आज ट्रैफिक से सारा शहर बेहाल और नागरिक परेशान हैं। एसपी ने व्यापारियों को सुझावों पर अमल करने का आश्वासन देने के साथ कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापारी व नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डा. ऋषिकेश मीणा, डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, सीएसपी लश्कर केएम सियाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चैम्बर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पुलिस बेहतर कार्य कर रही है, इससे अपराध कम घटित हो रहे हैं और अपराध घटित होने पर उनको ट्रेस करने का प्रतिशत भी 90 प्रतिशत से ऊपर है। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था भी कानून व्यवस्था में ही आती है। यदि हम इस समस्या को तकनीकी तौर पर हल करेंगे तो कम पुलिस बल में भी हम बेहतर प्रयास कर पाएंगे।
बैठक में व्यवसायी एवं उद्योगपतियों ने सुझाव दिया कि लेफ्ट टर्न, रांग साइड वाहन, तेज हार्न, सड़कों पर अतिक्रमण, सवारी वाहन स्टाप के कारण हो रही परेशानी, ट्रैक्टर ट्रॉलियां का शहर में पीक टाइम में आना, ई-रिक्शा ऑटो रिक्शा की बढ़ती संख्या, ट्रैफिक सिग्नल, एजी ऑफिस पुल, गार्डन वाली पुलिस पर बिरलानगर क्षेत्र में बने पुल हादसों को देखते हुए इनमें सुधार सहित शहर के विभिन्न बाजारों में जिनमें लश्कर, मुरार, उपनगर ग्वालियर में लगने वाले जाम की समस्या से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।
सभी का सहयोग जरूरी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर की समस्याओं से हम सभी परिचित हैं। शहर की समस्याएं तीन प्रकार की हैं, व्यक्तिगत, हितबद्ध और कामन समस्या। कठिनाई तब होती है, जब हम इन तीनों को मिक्स कर देते हैं। आपने उदाहरण दिया कि इंदौर में जब मैं रहा तो वह उतना स्वच्छ शहर नहीं था लेकिन आज निरंतर स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। वह धीरे-धीरे इस ओर बढा है और आज वहां का लगभग हर नागरिक शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था का ख्याल रखता है। यदि हम और आप मिलकर सहयोग करेंगे तो शहर की यातायात व्यवस्था हल हो जाएगी और हमारा ग्वालियर शहर भी यातायात में सुव्यवस्थित हो सकेगा। हमने शहर के 26 पॉइंट्स का कलेक्टर के साथ निरीक्षण करके समस्याओं को नोट किया है और उस पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। हम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ई-चालान कर रहे हैं। 650 कैमरे हमने मांगें जो कि अब तक पुलिस बल को नहीं मिल पाए हैं। आपने कहा कि यदि आप इसमें पुलिस की मदद करेंगे तो हम और बेहतर व्यवस्था बना पाएंगे। यदि आप लोडिंग अनलोडिंग का समय पीक टाइम मेें न रखें तो यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिल सकती है।
कैमरे व्यापारी उपलब्ध कराएंगे, नियंत्रण पुलिस करें
चैंबर ने पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन को कैमरे बाजारों की एसोसिएशन के सहयोग से दिलवाए जाएंगे लेकिन उन्हें नियंत्रित पुलिस प्रशासन को ही करना होगा। साथ ही इसी माह में सायबर अपराधों से बचाव के लिए सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल एवं आभार उपाध्यक्ष-डा. राकेश अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मानसेवी संयुक्त सचिवपवन कुमार कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, यातायात उपसमिति संयोजक एवं लोहिया बाजार के अध्यक्षसंजय कट्ठल, दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्षदिलीप पंजवानी, कार्यकारिणी समिति सदस्य महेंद्र साहू, संजय अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।


